Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

विश्व हिंदू परिषद ने गीता जयंती का किया शंखनाद

news-details

प्रांजल शुक्ला

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भिलाई द्वारा जिला संयोजक रवि निगम के नेतृत्व में आज "गीता जयंती" के अवसर पर भव्य राम मंदिर शोभायात्रा का आयोजन किया गया , यह शोभायात्रा शाम 5:00 बजे सुपेला पुरानी बस्ती हनुमान मंदिर से आरंभ होकर घड़ी चौक होते हुए राजराजेश्वरी मंदिर पावर हाउस में समाप्त हुई , इसमें हजारों की संख्या में भिलाई के अलग-अलग प्रखंडों से आए हुए कार्यकर्ता उपस्थित थे, शोभायात्रा में आकर्षक रात्रि कालीन लाइटों के साथ कई डीजे एवं धुमाल लोगों को आनंदित कर  रहे थे, कार्यक्रम में लंबे वाहन में बजरंग बली की सजी हुई मूर्ति आकर्षित लग रही थी, साथ ही कोलकाता से आए हुए कारीगरों द्वारा बनाया हुआ राम मंदिर पूरे शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसका लोगों ने बड़े उत्साह से आनंद लिया, 

        कार्यक्रम के विषय में बजरंग दल के जिला संयोजक एवं इस शोभायात्रा के नेतृत्वकर्ता रवि निगम ने बताया कि प्रतिवर्ष विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गीता जयंती के अवसर पर भव्य रूप में शोभायात्रा का आयोजन करता आ रहा है, किंतु इस वर्ष आज यह आयोजन सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद कहीं ना कहीं हमारे मन में जो उत्साह था जिसे हम शासन-प्रशासन की पाबंदीओं के कारण व्यक्त नहीं कर पाए थे आज इस शोभायात्रा के माध्यम से राम मंदिर मंदिर निर्माण की खुशी उत्साह को धूमधाम से मनाया है,   

   और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का तो काम ही है अपने मठ मंदिर संस्कृति की रक्षा करना और उस सभी हमारे प्राचीन धार्मिक धरोहरों को वापस लाना जो हमसे छीना गया है फिर उसके बाद हम आगे भी जश्न उत्साह मनाएंगे इस कार्यक्रम मुख्य रूप से जिला संयोजक रवि निगम जिला सह मंतरी कमल साव  जिला सह संयोजक दीपक यादव  अरूण शर्मा राजेश विज संजीव चौबे सागर सोनी अनील बहेरा अनिकेश वर्मा  खब्बु पंङा प्रकाश यादव राकेश यादव आदि हजारों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news