Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

बस्तामुक्त विद्यालय रुनियाडीह में एस एम सी की समीक्षा बैठक आयोजित

news-details

शमरोज खान सूरजपुर जिला

सूरजपुर :-  बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में शाला प्रबन्ध एवं विकास समिति की मासिक समीक्षा बैठक श्रीमती सरिता सिंह अध्यक्ष शाला प्रबन्ध एवं विकास समिति की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस बैठक में समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र राजवाड़े सहित समिति के सदस्य फेंकू सिंह, कामेश्वर, निरंजन सिंह, प्रमिला, प्रभुराम, प्रेमसिंह, दिलसाय, मंगल साय, रमेन्द बाई, शांति सिंह, गोवर्धन, अयोध्या राजवाड़े, धनुषधारी, अमर साय, अमरेश, दरोगी राम,सनमतिया व सुमित्रा उपस्थित हुए। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा हमारे संवाददाता से बैठक के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत स्कूलो में प्रतिमाह प्रथम शनिवार को एस एम सी बैठक तथा माह के चौथे शनिवार को पालक-बालक बैठक का आयोजन किया जाना है।आयोजित बैठक में आगामी राज्य स्तरीय आकलन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर से जारी प्रश्नपत्र आधारित परीक्षा सोमवार से आयोजित होने की जानकारी देते हुए मूल्यांकन में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति हेतु सहयोग हेतु अपेक्षा की गई। शाला की सफाई, स्वच्छता व रंग-रोगन पर चर्चा कर प्राप्त शाला अनुदान राशि की जानकारी देकर खर्च किए जाने की अनुमति ली गई। गत मूल्यांकन के परिणाम व बच्चों की उपस्थिति पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही गई। बैठक को सफल बनाने में श्रीमती एम0 टोप्पो, तिलेश्वरी राजवाड़े, विधावती सिंह, ममता, नीतिल, रंजीत सिंह व राबेन्द्र कुमार द्वारा सक्रिय सहयोग दिया गया।

whatsapp group
Related news