Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

केरल के स्कूल के तर्ज पर कालीपुर स्कूल में घण्टी बजते ही पिलाई जाती है पानी

news-details

शमरोज खान सूरजपुर जिला

सूरजपुर : जिले के प्रेमनगर ब्लॉक के प्रा0 शाला एवं पूर्व मा0 शाला कालीपुर में बच्चों के शरीर में पानी की कमी न हो इसीलिए अब घंटी बजते ही सभी बच्चों को अनिवार्यत: पानी पिलाई जाती है प्रभारी शिक्षक मनोज कुमार पाटनवार का कहना है कि नियमित एवं पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से बहुत से बीमारियों से बचा जा सकता है तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है क्योंकि एक व्यक्ति को औसतन 2 से 3 लीटर पानी पीना चाहिए इससे शाला में लागू करने से कुछ ही दिनों में बच्चों के दैनिक जीवन में पानी पीना आदतन में शामिल हो जाएगा यह विचार मनोज पाटनवार को तब आया जब संकुल बैठक में संकुल समन्वयक रामानंद जायसवाल जी द्वारा नवंबर माह में प्रकाशित चर्चा पत्र के एजेंण्डा नौ में केरल के स्कूलों का जिक्र किया जिसमें बच्चों को नियमित पानी पीने की आदत डालने हेतु शाला में प्रतिदिन तीन बार घंटी बजाए जाने का सिस्टम है इनके अलावा शाला प्रबंधन समिति की बैठक में भी उक्त बातों को रखते हुए घर पर भी अनिवार्य पानी पीने तथा पिलाने की बात को कहा गया।

समय से पानी पीने के फायदे

 @ शरीर के तरल को संतुलित रखता है 

@ मांसपेशियों को मजबूत बनाता है 

@ पाचन ठीक कर कब्ज दूर करता है 

@ वजन कम करता है 

@ वाटर रिटेंशन से बचाता है

@  सिर दर्द से राहत दिलाता है

@  भूख बढ़ाता है 

@ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है 

@ शरीर को ऊर्जा देता है 

@ त्वचा की चमक बढ़ती है ऐसे बहुत से फायदे हैं। इस अवसर पर दोनों स्कूल के शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन करने हेतु थाली लिया गया था जिसे शाला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के हाथों वितरित कराया गया, जिससे सभी बच्चे भोजन कर सके इससे पहले कुछ बच्चों को थाली भूल जाने या नहीं ला पाने की वजह से भोजन करने में समस्या होती थी, जिसे ध्यान में रखकर सभी बच्चों को थाली दिया गया.

 

बीईओ प्रेमनगर आलोक सिंह का कहना है:-कालीपुर शिक्षकों के द्वारा बच्चों के शरीर में पानी की अनिवार्यतः को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के पहल सराहनीय है सभी स्कूलों के शिक्षकों को ऐसे कार्य करना चाहिए। कालीपुर में शिक्षकों ने अपने पैसे से थाली वितरित किया है जो पूरे ब्लॉक के लिए अनुकरणीय है. 

 

इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष जगलाल सिंह, सुकुल राम ,तुलेश्वर, गुलाबचंद,  छत्तरपाल तथा शिक्षकों में मनोज कुमार पाटनवार,रामसाय एक्का, प्राथमिक शाला प्रभारी बसंत प्रजापति ,अनिल पैकरा आदि मौजूद रहे। इसकी जानकारी व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव ने दिया।

whatsapp group
Related news