Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

कोरबा में एक नारी निरीह थी उस पर सरे राह हँसिये से वार हो रहे थे “क़ानून व्यवस्था की विफलता पर सवाल तो उठते ही हैं..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

निरीह नारी की व्यथाओं पर जब देश उबाल पर है तब छत्तीसगढ़ के कोरबा में जो सरे राह हुआ वह दर्दनाक है पर,यह हादसा नहीं एक पिशाच की हरकत थी उसके जुर्म पर लोग विडियो बनाते रहे कोई पीड़िता की गुहार सुन कर उसे बचाने के लिये आगे नहीं आया क्योंकि नारी की व्यथा सोशल मीडिया में वायरल होकर सनसनी पैदा करती है यह मौजूदा दौर का सामाजिक सरोकार है..,

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा निवासी इंद्रपाल नामक व्यक्ति ने दो माह पहले इसी महिला के नहाते हुए विडियो बना लिया था जिस पर पुलिस मे रिपोर्ट लिखाई गई आरोपी जेल गया दो महीने बाद वह छूट कर बाहर आया और पीड़िता पर हँसिये से प्राणघातक हमला कर दिया पड़ोसियों का कहना है कि घटना के दौरान पुलिस का ख़ौफ़ आरोपी के मन में नहीं था वह बे ख़ौफ़ था..,

गर,अपराधी बे ख़ौफ़ हुए तो सत्ता जनता से दूर हो जाती है उसकी तमाम उपलब्धियाँ गौण मान ली जाती हैं इसका ध्यान सरकार को रखना चाहिये तो ही सत्ता जन सरोकार के क़रीब आ सकती है..,

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में एक लीडरशीप समिट को संबोधित करते हुए कहा है कि बुद्ध,महावीर,गांधी और नानक के देश में लोग डर कर रह रहे हैं यह अच्छा नहीं है..,

ऐसे में यह ज़रूरी है कि पुलिस लोगों के प्रति जवाबदेह बने अपराधियों के हौसले पस्त करे और मुख्य मंत्री की भावनाओं का सम्मान करते हुए कोरबा जैसी वारदातों की संभावनाओं पर अंकुश लगाये..,निरीह नारी पर लिखना होगा कि-

घूँघट में सिमटी

हुई वह जो नारी

है,लज्जा से सजी

हुई कोमल पंखुड़ी

है,वह मानो पुष्पन

से लदा हुआ कोई

पेड़ है वह अनेक

किरदार है,फ़सलों

सा फ़ासला तय 

करता दूर तक

फैला ख़ुशियों

को बाँटता 

अप्रतिम सौंदर्य 

सा नज़ारा है

फिर,नारी निरीह

है हँसिये से कटती

फ़सल की बाली

है,हँसिये से कटती

नारी है..,

whatsapp group
Related news