Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

इंदरवाडा में सामुदायिक वन संसाधन दावे के लिए हुआ ग्राम सभा

news-details

सुधीर कुमार चौहान

सुकमा:-सुकमा जिले के छिंदवाड़ा ब्लाक ग्राम इंदरवाडा में अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत  ( वन अधिकारों की मान्यता )अधिनियम 2006 तथा अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी  ( वन अधिकार की मान्यता ) नियम 2007 संशोधित 2012 के तहत ग्राम  इंदरवाडा में पारंपरिक ग्राम सभा का आयोजित किया गया ।जिसमें ग्राम सभा में सामुदायिक वन संसाधन के अधिकारों के लिए दावा पारूप के बारे में जानकारी संतु राम मौर्य एवं बनसिंह मौर्य के द्वारा वन अधिकार मान्यता कानून 2006 के तहत सामुदायिक वन संसाधन की अधिकारों कर बारे बारीकी से समझाया गया  । जिसमें का संतु मौर्य के द्वारा पुरखा की  द्वारा जल ,जंगल, जमीन को बचाने के लेकर और ग्राम सभा द्वारा दावे फाइल कैसे करना इस प्रक्रिया को और सामुदायिक वन संसाधन के अधिकार की मान्यता की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। जिसमें इस ग्राम सभा में गंगाराम नाग , सोमारू नाग परगना नाईक ,रामनाथ नाग ,श्याम सुंदर नाग, दुलारो नाग,  जग्गू पुजारी ,लखन बघेल पुजारी सहदेव नाग रामनाथ नाग  रामदेव नाग पांनु राम पटेल ,शंकर और गांव की उपस्थित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे ।

whatsapp group
Related news