Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

दिल्ली : भारत के बेहतरीन टॉप टेन पुलिस थाना में उत्तर प्रदेश, बिहार व छत्तीसगढ़ का एक भी थाना नहीं, टॉप टेन में मध्यप्रदेश को जगह मिली

news-details

भरत शर्मा रतलाम

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के टॉप टेन पुलिस स्टेशनों की लिस्ट जारी की है.गौरव की बात यह है कि मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जिसके दो पुलिस थानों को देश के सर्वश्रेष्ठ 10 थानों में स्थान मिला है.

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने मौजूदा साल के लिए स्वतंत्र एवं विस्तृत सर्वे के उपरांत देश के 10 सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों का चयन किया है. इसमें मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले का अजाक (आदिम जाति कल्याण) थाना को तीसरा और श्योपुर जिले

के बरगवाँ थाने को दसवाँ स्थान मिला है.

गृह मंत्रालय ने देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशनों की लिस्ट जारी की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अपराध को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले राज्य- यूपी और बिहार के किसी भी पुलिस स्टेशन का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है.

देश में सबसे अच्छा काम करने वाले पुलिस स्टेशनों की लिस्ट में पहले नंबर पर अबेरदीन थाना है. यह थाना अंडमान निकोबार द्वीप समूह राज्य में आता है.

राज्यवार देखें तो अंडमान निकोबार द्वीप समूह के बाद दूसरे स्थान पर गुजरात, तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का अजाक थाना, चौथे स्थान पर तमिलनाडु, पांचवें स्थान पर अरुणाचल प्रदेश, छठे स्थान पर दिल्ली, सातवें स्थान पर राजस्थान, आठवें स्थान पर तेलंगाना, नौवें स्थान पर गोवा और दसवें स्थान पर एक बार फिर से मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले का बरगंवा थाना है.

थाने की परफॉर्मेंस को नापने के लिए तीन चीज़ों को आधार बनाया गया है. पहला प्रॉपर्टी ऑफेंस यानी कि संपत्ति से जुड़े अपराध, दूसरा महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध और तीसरा समाज के दबे-कुचले वर्गों के ख़िलाफ़ होने वाले अपराध. जिन थानों में ऐसे मामले कम पाए गए हैं उन्हें सबसे बढ़िया थाना माना गया है.

सभी राज्यों से कुल 15,579 पुलिस स्टेशन का चुनाव किया गया था. इसमें लोगों से भी थाना के बारे में फीडबैक लिया गया था. पहले फेज़ में सभी राज्यों से तीन थानों का चुनाव किया गया. जिसमें लगभग 750 पुलिस थाने चुने गए. बाद में दिल्ली और अन्य सभी राज्यों से दो-दो थानों का चुनाव किया गया और आख़िर में सभी केंद्र प्रशासित प्रदेशों से एक-एक थाने का चुनाव किया गया.

अगले फ़ेज़ में कुल 79 पुलिस स्टेशनों का चुनाव किया गया. आख़िरी चरण में कुल 19 पुलिस स्टेशनों का चुनाव किया गया था.

whatsapp group
Related news