Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा 20 जुलाई को खड़गवां में करेगी जनपद कार्यालय में तालाबंदी और चक्काजाम

news-details

खड़गवां। भाजपा खड़गवां मंडल ने तहसीलदार खड़गवां को 5 मांगो कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा है, मांगो पर कार्यवाही नही होने पर 20 जुलाई को जनपद कार्यालय में तालाबंदी और खड़गवां अटल चौक में चक्काजाम कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

      भाजपा खड़गवां मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू ने तहसीलदार खड़गवां को सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया है कि जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान काफी दिनों से लंबित है जिनका भुगतान दो दिवस के भीतर किया जावे। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त खाद्यान्न योजना के तहत 05 किलो प्रति व्यक्ति चावल दिया जाना था, जो पिछले कई माह से हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है। जनपद क्षेत्र के उन सभी हितग्राहियों को उनका पिछला बकाया चावल इसी महीने प्रदान किया जावे। वही बीपीएल कार्ड धारकों को भी विगत दो माह से राशन नहीं दिया जा रहा है, उन्हे भी तत्काल राशन प्रदान किया जाए। ग्राम पंचायत मंगोरा के पटपरियापारा में 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण किए बगैर उसकी लागत राशि एक साल पहले आहरण कर लिया गया। जिसकी शिकायत किए एक माह बीतने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही नही हुई है, जिस हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल दोषियों पर कार्यवाही किया जाए। खड़गवां के स्टोन क्रेशर में एक आदिवासी युवक की मौत हुई, मामले में एफआईआर करने ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा गया था, जिस पर तत्काल स्टोन क्रेशर संचालक के उपर अपराध कायम हो और मृतक के परिजनों को 10 लाख सहायता राशि प्रदान की जावे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मेरो में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 18 लाख की लागत से हाईस्कूल से मुख्य मार्ग सड़क के उपर सड़क निर्माण की जांच कर कार्यवाही तत्काल किया जावेे।   

     भाजपा खड़गवां मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी उपरोक्त मांगो पर कार्यवाही की मांग की गई है। मांगो के पूरा नहीं होने पर 20 जुलाई दोपहर 12ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक जनपद में ताला बंदी और अटल चैक में चक्का जाम करने की बात भारतीय जनता पार्टी द्वारा कही गई है।

whatsapp group
Related news