Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

शिवसेना के साथ गठबंधन के मायने गहरे हैं,यह व्यापारियों की पार्टी भाजपा के मुँह पर से हिंदुत्व के मुखौटे हटाने के समतुल्य प्रक्रिया है “मोदी शाह के लिये बच निकलने के रास्ते सीमित हैं..,”

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

सोनिया गांधी ने देश की राजनीतिक विचारधारा के संक्रमण को नियंत्रित करने की दिशा में अभूतपूर्व क़दम उठाया है ऐसा महाराष्ट्र में उनके दख़ल से माना जा सकता है ख़ासकर शाह मोदी की युति के पाँव तले की ज़मीन के खिसकने वाली दशा निर्मित हुई है शिवसेना से गठबंधन के मायने सफ़ हैं कि हिंदुत्व के एजेंडे का अब ध्रुविकरण होना तय हो चुका है वहीं सेक्यूलर नेशन की धारणा पर आघात करने वाली सियासी ताक़त शिवसेना जैसों के नाक में नकेल डालने के सफल प्रयास भी हुए हैं..,

बीजेपी,हिंदुत्व के जिस मसौदे पर कार्य कर रही है वस्तुतः वह भ्रम पैदा कर रही है क्योंकि वैश्यों की पार्टी के तौर पर प्रतिष्ठित रही भाजपा के लिये यह दौर यू टर्न लेने वाला माना जा सकता है के,वह हिंदुओं का झंडाबदर बन गई है लेकिन हक़ीक़त यह है कि शिवसेना हिंदू हित की बात पूरी निर्भयता के साथ करती रही है,भाजपा नहीं..,

16 जनवरी 1999 को सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकारिणी ने धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा संबंधी जो प्रस्ताव पेश किये थे उसमें कहा गया है कि भारत धर्मनिरपेक्ष इसलिये है क्योंकि यहाँ के हिंदू धर्मनिरपेक्ष हैं-हमारा दर्शन,जीवन शैली,दोनों हमारे पूर्वजों के इस कथन पर आधरित है “एकम सत्यम,विप्र: बहुधा वदंति।”1988 में राजीव गांधी ने सरयू तट से राम राज्य लाने के संकल्प की उद्घोषणा कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी..,”

आडवाणी की 1990 की रथयात्रा कांग्रेस के हिस्से से हिंदुत्व चुराने की उग्र पहल थी जो सफल हुई पर,उग्र हिंदुत्व की अगुआ तब भी शिवसेना ही बनी हुई थी,अब भी जिसे कांग्रेस ने सेक्यूलर एजेंडे तक लाकर वह कमाल कर दिया है कि विकास का भ्रम भी टूट गया और धर्मांध का भय भी जाता रहा..,

सोनिया गांधी ने शरद पवार के काँधे पर शिवसेना को सवार किया इससे मुस्लिम वोटर भी दूर नहीं हुए हिंदुओं के क़रीब पहुँच भी गई सोनिया गांधी की बिछाई हुई बिसात पर लिखना होगा कि-

शतरंज की बिसात

के मोहरे बदल गये

मुखौटे,चेहरे के उतर

गये राम के नाम के

थे जो सौदागर वो,

अब रामनाम के

हो गये..,

whatsapp group
Related news