Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

रतलाम : एक के बाद एक हो रही चोरी की वारदातो ने लोगों की उड़ाई नींद... दहशत का माहौल

news-details

भरत शर्मा रतलाम

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम एक के बाद एक हो रही चोरी की वारदातों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। अब चोरों ने ओद्योगीक थाना क्षैत्र अंतगत रहने वाले लेफ्टीनेंट कमांडर के सूने घर को निशाना बनाया और वहां से सोने-चांदी की रकमे चोरी कर ले गए। उनके रिश्तेदार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार चोरी की शिकायत विनोबा नगर में रहने वाले प्रफुल्ल चौहान ने की है। शिकायत के अनुसार इंडियन नेवी में पदस्थ  लेफ्टीनेंट कमांडर नवीन उपाध्याय उनके रिश्तेदार है और रिध्दी सिध्दी रेसीडेंसी में उनका घर है। अक्टूबर 2019 से लेफ्टीनेंट कमांडर श्री उपाध्याय विशाखा पट्टनम गए हुए है और रिध्दी सिध्दी रेसींडेसी के उनके मकान में ताला लगा हुआ है। गुरुवार को मकान के पड़ोसी ने मोबाइल पर अवगत कराया कि श्री उपाध्याय के घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना पर श्री उपाध्याय के रिश्तेदार प्रफुल्ल चौहान घर पहुंचे। वहां जाने पर पता चला कि अज्ञात बदमाश घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया। कमरे में रखी पलंग पेटी में सोने-चांदी की रकमे रखी थी उन्हे अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। रकमों की किमत कितनी थी यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

whatsapp group
Related news