Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

नगरपालिका सूरजपुर के द्वारा सिंगल युस प्लास्टिक का उपयोग न करने दिया गया समझाईश

news-details

प्लास्टिक दुकानों में सिंगल युस प्लास्टिक भण्डारण की जांच कर किया गया जप्त 12 दुकानदारों को दिया गया नोटिस

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 05 दिसम्बर 2019/नगरीय निकाय क्षेत्र मंे कलेक्टर सूरजपुर के निर्देषन मंे निकाय क्षेत्रांतर्गत सभी वाणिज्यिक संस्थानों में प्लास्टिक भण्डारण, प्लास्टिक कैरी बैग के प्रचलन पर अंकुष लगाने की दृष्टि से एवं नगर में स्वच्छता के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु नगरपालिका परिषद सूरजपुर की टीम द्वारा द्वारा व्यापारियों, दुकान संचालको, ठेला, गुमटी एवं चैपाटी में जगह-जगह नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु जगह-जगह प्लास्टिक जप्ती करते हुए कैरी बैग बांटे एवं कचरा सार्वजनिक स्थानों पर फेंकने वालों पर स्वच्छता संबंधी जुर्माना किया गया। साथ ही 12 लोगों पर नोटिस काटे गया। होटलों एवं प्रतिष्ठानों में गीला कचरा एवं सुखा कचरा अलग-अलग एकत्रित कर डस्टबीन में डालने एवं कचरा स्वच्छता दीदीयांें को देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु पोस्टर, बैनर, मुनादी के माध्यम से नगर मंे प्रचार-प्रसार समय-समय पर किया जाता है। नगर में व्यापारियों एवं दुकान संचालकों से अवैध रूप से रखी गई प्लास्टिक कैरी बैग जप्ती की कार्यवाही करते हुए नगरपालिका के टीम द्वारा समझाईस देते हुए भविष्य में प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग न करने, कचरा डोर-टू-डोर कलेक्षन करने वाली सफाई मित्रों को दिए जाने के सुझाव भी दिये गये। नगरपालिका द्वारा डोर-टू-डोर कलेक्षन करने वाली सफाई मित्रों के द्वारा नगर मंे घर-घर, दुकान संचालकों, व्यापारियों में पोस्टर पम्पलेट के माध्यम से भी नगरवासियों को जागरूक किया जाता है, साथ-ही-साथ होटल व्यवसायियों एवं ठेला संचालको को समझाईस देते हुए नगर को स्वच्छ रखने के लिए नियमित कचरा डस्टबीन में अलग-अलग कर  डोर-टू-डोर कलेक्षन करने वाली सफाई मि़त्रों को देने हेतु समझाईस दी गई। इस अभियान के दौरान नगरपालिका स्वच्छता की टीम में सीएमओ श्री दीपक एक्का, उप अभियंता अर्चना गुप्ता, मोनिका प्रसाद, एस.एन.राजवाडे, अनिल सोनवानी, चन्द्रषेखर जायसवाल, सोनसाय राजवाडे़, सोमारसाय राजवाडे़, विकास शुक्ला समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।  

whatsapp group
Related news