Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

हिंदू सेना ने डॉ प्रियंका के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म और निर्मम हत्या को लेकर निकाली आक्रोश यात्रा

news-details

अफ़सर अली

चिरमिरी । तेलंगाना राज्य में कुछ दिन पूर्व हुई डॉ प्रियंका रेड्डी के सामूहिक दुष्कर्म और निर्मम हत्या को लेकर हिंदू सेना छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला के जिलाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में आक्रोश यात्रा निकाली । इस आक्रोश यात्रा में हिंदू सेना कोरिया जिला के महिला एवं पुरुष वर्ग के पदाधिकारियों के साथ लगभग 200 सदस्यों ने हिस्सा लिया । यह आक्रोश यात्रा डोमन हिल के काली बाड़ी से निकालकर लाइनबद्ध होकर डोमनहिल जय स्तंभ चौक पर पहुंची जहां डॉ हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिको ने प्रियंका रेड्डी के छायाचित्र पर 101 दीपक जलाकर एवं फूलमाला अर्पित की । तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा । इसके साथ ही हिंदू सेना चिरमिरी ने केंद्र सरकार से इस मामले की जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की । साथ ही हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर सरकार अपना पक्ष सुनिश्चित करें ताकि समाज में महिलाएं सुरक्षित रह सकें । इस आक्रोश यात्रा में हिंदू सेना प्रदेश सचिव संजू रवि एवं प्रदेश महामंत्री भारती सिंह के साथ में नगर एवं ब्लॉक के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे । हैदराबाद में महिला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी का रेप कर के बर्बरतापूर्वक उन्ही के पैट्रोल से जिन्दा जला दिया गया तथा उस महिला के साथ हैवानियत की जिसने न जाने कितने लोगों को मौत से जीवनदान दी होगी। जिन्होंने ये घिनौना काम किया है उनकों फाँसी की सज़ा भी कम हैं। बहुत शर्मनाक और दुःखद बात है। हम हर बार शोक मनाते हैं। मोम्बत्तियां जलाते हैं। ट्विटर पर हैशटेग को टॉप ट्रेंड कराते हैं।सोशल पर रोते हैं। चिल्लाते हैं, फिर अपने-अपने दायरे में सिमट जाते हैं। क्या इस पर सरकार और सभी इंसान को ठोस कदम लेने की जरुरत नहीं है।  आज सरकार को इन आदमखोर भेड़िए को तुरंत फांसी देनी चाहिए तथा उसके फांसी को सभी चैनलों पर लाइव प्रसारण करना चाहिए ताकि उन आदमखोर भेड़िये को भी पता चल सके कि मौत का भय कैसा होता है । कोई भी व्यक्ति इन आदमखोर भेड़िये बनने से पहले उसे मौत का डर महसूस हो सके | अन्यथा मोमबती जलाने से कोई फायदा नहीं |

और ऐसी हैवानियत की घटनाएं कई प्रश्न को उत्पन्न करती है, क्या आज महिलायें इन आदमखोर भेड़िये से सुरक्षित है |

whatsapp group
Related news