slider
slider

रतलाम : राष्ट्रीय पदक जीतने पर पहलवानों को रेल मंडल प्रबंधक ने किया सम्मानित

news-details

भरत शर्मा रतलाम

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम :  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पहलवानों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।

मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रतलाम मंडल खेलकूद संघ के निर्देशन में खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी ख्याति अर्जित की है। विगत दिनों 28 नवंबर से 01 दिसंबर 19 तक जालंधर में आयोजित सिनीयर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में राजवीर ने 82 किलोग्राम ग्रिक रोमन स्टाइल में रजत पदक एवं कृष्णा ने 125 किलोग्राम वर्ग फ्रि स्टाइल में कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की टीम ग्रिक रोमन एवं फ्रि स्टाइल दोनो में ओवरऑल विजेता रही थी, जिसमें रतलाम मंडल के पहलवानों का काफी महत्वपूर्ण योगदान था। इस प्रतियोगिता में सत्यदेव मलिक ज्यूरी ऑफ अपील के रूप में नामित थे।

अपने-अपने वर्ग में पदक किए प्राप्त

इसी प्रकार इंटर रेलवे कुश्ती प्रतियोगिता में भी रतलाम मंडल के प्रदीप, राजवीर एवं संदीप ने अपने अपने वर्ग में पदक प्राप्त किये थे ।

रतलाम मंडल के पहलवानों द्वारा प्राप्त की गई इस उपलब्धि के लिए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एवं सचिव रतलाम मंडल खेलकूद संघ विपुल सिंघल उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news