Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

पंखाजूर : हाई स्कूल में पालक और बालक सम्मेलन का आयोजन, पलकों से निवेदन हर दिन भेजे बच्चों को स्कूल

news-details

सूजन कोविराज की रिपोर्ट

 

ग्राम पंचायत कोदा गांव के हायर सैकंडरी स्कूल में पालक बालक सम्मेलन आयोजित किया गया । जहाँ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच श्रीमती सरिता नेगी उपस्थित थी।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं छत्तीसगढ़ की राजगीता का गान अरपा पैरी के धाम बजाकर सुभारम्भ किया गया।

वही बी के पोर्ते व्यख्याता ने बालक बालक सम्मेलन में उपस्थित सभी पालकों को कहा कि हम स्कूल में पढ़ाई के साथ कई गतिविधि संचालित करते है , आप अपने बच्चों की हर रोज स्कूल भेजे, जिससे हर दिन के गतिविधि में शामिल हो और सीखे।

इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष सन्तराम सलाम ने उपस्थित पालको , स्कूली बच्चो स्टॉप को सम्बोधित करते हुये कहा कि पालक को अधिक से अधिक स्कूल में सहभागिता होनी चाहिए , स्कूल हमारा है , शिक्षक तो आते है जब ट्रांसफर हो जाता है तो चले जाते है लेकिन हमें अपने बच्चों को वही पड़ना है , हम पालको को तय करना चाहिए कि अपने बच्चों  के शिक्षा गुणवत्ता में कैसे सुधार हो ,, शिक्षा सहित अन्य गतिविधि स्कूल में कैसे संचालित हो ये पालको को तय कर उसे बेहतर तरिके से क्रियान्वयन हो इस पर पहल करनी चाहिए।

वही अध्यक्ष ने छात्र -छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति पर पालको से अपील किया।

अध्यक्ष सलाम ने स्कूल में पालको के सामने शिक्षको को कितना अब तक कोर्स पढ़ाई हुआ है , जानकारी लिए । बच्चों से भी बात किया गया।

इस सम्मेलन में ग्राम के वार्ड पंच , ग्राम गायता ,पटेल , सरपंच श्रीमती सरिता नेगी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष सन्तराम सलाम, प्राथमिक शाला के अध्यक्ष प्यारेलाल पोटाई , ग्राम गायता सुंदर सिंह उइके, सिसुपाल नेगी, बीरसिंग मंडावी , सोपसिंह हिदामी, सोहन कांगे, मोहन पोर्ते , प्राचार्य बी स उइके, बी के पोरते, के के साहू , एस मधुकर , योति साहू , सहित बड़ी  संख्या में पालक , सभी स्कूल स्टॉप उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news