Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

स्वच्छता सर्वेक्षण में रैकिंग बढ़ाने के लिए हर पहलुओं पर नगर परिषद कर रही है फोकस..

news-details

नितेश सोनी सैलाना

आज का दिन न्यूज पोर्टल सैलाना स्वच्छता सर्वेक्षण में रैकिंग बढ़ाने के लिए हर पहलुओं पर नगर परिषद कर रही है फोकस...

स्वच्छता सर्वेक्षण में  रैंक पाने के लिए बच्चों ने बनाई फाइव स्टार की आकृति देश भर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय से लेकर अन्य कई तरह के कार्यो को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। वही इसके अर्तंगत सैलाना नगर परिषद में स्वच्छता अभियान के तहत नगर को गंदगी से मुक्त करने के लिए कई प्रकार की गतिविधियों को संचालित के लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा सके 

गौरतलब है कि नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार आगे बढ़ रही है। पहले जहां नगरी निकाय में नगर परिषद सैलाना  स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम पायदान  प्राप्त  कर  चुकी है तो वहीं  अब नगर परिषद सैलाना यह सपना संजोए हुए है कि स्वच्छता सर्वेक्षण  के तहत उसे इस बार वे 5 स्टार का दर्जा मिले, नगर परिषद सैलाना द्वारा मंगलवार दोपहर नगर के द लोटस इंटरनेशनल स्कूल में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आयोजन रखा गया विद्यालय के बच्चों को नगर पंचायत सीएमओ अरुण कुमार पाठक ने स्वच्छता की शपथ दिलवा दे हुए फाइव स्टार की आकृति बनवाई गई. साथ ही नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए अपील भी की इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य प्रियंका शर्मा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत  वेस्ट अनुपयोगी चीजों से बेस्ट उपयोगी चीज बनाने हेतु सीएमओ अरुण कुमार पाठक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया   इस अवसर पर   स्वच्छता नोडल अधिकारी नासिर अली स्वच्छ भारत मिशन सहयोगी संस्था प्रमुख राजेंद्र जाधव एवं स्कूल स्टाफ गण मौजूद रहे

whatsapp group
Related news