slider
slider

दुष्कर्म के विरोध में टीम पीआईएसएफ ने मरीन ड्राइव पर अपराधियो को सार्वजनिक रूप से फाँसी दिए जाने की मांग की

news-details

देश मे लगातार महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और दुष्कर्म के विरोध में टीम पीआईएसएफ ने मरीन ड्राइव पर हांथो में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर अपराधियो को सार्वजनिक रूप से फाँसी दिए जाने की मांग करते हुए युवाओं एवं महिलाओं के साथ किया शांति मार्च

पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन (पीआईएसएफ) के चैयरमेन नितिन भंसाली के नेतृत्व में फाउंडेशन के सदस्यों ने आज शाम स्थानीय युवाओं,महिलाओं ओर छात्रो के साथ राजधानी के स्थानीय तेलीबांधा स्तिथ मरीन ड्राइव पर देश मे लगातार महिलाओं ओर बेटियों के साथ हो रहे बलात्कार,हत्या,दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों का विरोध करते हुए इस विषय से सम्बंधित तख्तियों में अपने विचार, विरोध और सुजाव का वर्णन करते हुए हांथो में तख्तियां लेकर शांति मार्च करते हुए देश के महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से इस जघन्य अपराध के दोषियों के खिलाफ समय सीमा के भीतर सार्वजनिक रूप से आम जनता के बीच फांसी की सजा दिए जाने की मांग की, प्रदर्शन कर रहे फाउंडेशन के सदस्यों, युवाओं, छात्रो ओर महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि अब ऐसे मामलों में निंदा करने या मोमबत्ती जलाकर श्रधांजलि देने से कुछ नही होगा अब इसके खिलाफ संसद में कड़ा कानून बनाना और उसे तत्काल लागू किया जाना आवयश्क हो गया है.

इस अवसर पर पीआईएसएफ के चैयरमेन नितिन भंसाली ने बलात्कार और दुष्कर्म के आरोपियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दिए जाने की मांग को लेकर भारत के महामहिम राष्ट्रपति ओर प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड, ई मेल ओर पत्र लिख कर आरोपियों को खुले आम फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर एक अभियान चलाए जाने की भी घोषणा की.

आज के कार्यक्रम में पी.आई.एस.एफ के चैयरमेन नितिन भंसाली के साथ प्रमुख रूप से पार्थ घोष,अरुण छाबड़ा,आभा मिश्रा,श्रिया अनुपम,चांदनी वलेरा,मिंदर सलूजा,ललित जोबनपुत्र,विश्वाश पंडित,मुस्कान जग्यसी,हर्षा बावनकर,मोनाली गुहा,तिरु मिश्रा,सत्येंद्र श्रीवास्तव,राहुल अरोरा,रंजीत अरोरा,ईशा भगोरिया आदि सदस्य उपस्थित थे..

 

 

whatsapp group
Related news