Updates
  1. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  2. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  3. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  4. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  5. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
slider
slider

आईजी का धौंस दिखा तथाकथित रिश्तेदार ने किया गरीब किसान का शोषण,आर्थिक,मानसिक प्रताड़ना के साथ ठगी के आरोप में घिरे आईजी के रिश्तेदार

news-details

बगीचा-जशपुर जिला के बगीचा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,यहाँ एक व्यापारी ने खुद को आईजी का रिश्तेदार बता न सिर्फ गरीबों के हक पर डाका डाला बल्कि उनके दिन रात के मेहनत को अपने ऊँचे पहुँच का रौब दिखा डकारने का कोशिश किया गया है।ठगी का शिकार हुवे गरीब किसान ने व्यापारी के खिलाफ पुलिस में नामजद शिकायत दर्ज कराया है।

ज्ञात हो की बगीचा में एक व्यापारी के द्वारा गरीब किसान के साथ ठगी कर किसान के परिवार से अभद्र व्यवहार किया है,इस दौरान व्यापारी के द्वारा अपने ऊँचे पहुँच का डर किसान पर बनाते हुवे कहा गया कि उनका रिश्तेदार आईजी है जिसके बलबूते वह गरीब किसान को जेल की हवा भी खिला सकता है।

आपको बता दें कि पंकज यादव नामक किसान ने साल भर मेहनत कर अपने खेत में आलू की फसल तैयार किया था,जिसमें लगभग 32 क्विंटल आलू तैयार हुवा जिसे बगीचा के व्यापारी सुभाष अग्रवाल के द्वारा क्रय किया गया और कहा गया कि पैसे कुछ दिन में बेच कर डेगा,कुछ दिन बीत जाने के बाद जब पंकज व्यापारी श्री अग्रवाल के पास पहुंचा तो व्यापारी के द्वारा कुछ दिन का समय इस बात को कहकर माँगा गया कि आलू अभी बिका नहीं है और आलू के बिकते ही रुपया आएगा जिसे वह किसान को देगा, कुछ दिन और गुजर जाने के बाद व्यापारी का नियत खराब हो गया और किसान  जब अपने परिवारजन के साथ पैसे की मांग करने व्यापारी के समक्ष पहुंचा तो व्यापारी के द्वारा किसान के परिजनों को डराना धमकाना शुरू कर दिया गया,और आलू का तय कीमत का आधा कीमत का बात कहा जाने लगा।जिसके बाद किसान को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुवा,व्यापारी पुत्र के द्वारा लगातार इस बात का भी दबाव किसान के परिजनों पर बनाया जाने लगा की  व्यापारी का रिश्तेदार आईजी है,और किसानों पर कार्यवाही करा सकते हैं।इस घटना से किसान का समूचा परिवार दहशत में है,घटना के बाद पुलिस में व्यापारी के खिलाफ नामजद शिकायत किसान के द्वारा किया गया है।अब देखना यह है कि क्या व्यापारी के तथाकथित रिश्तेदार अपने पहुँच से उक्त मामले को दबा देंगे या व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही होगा यह तो आने वाला समय बतायेगा,बहरहाल यह भी जांच का विषय है कि क्या व्यापारी का रिश्तेदार वाकई आईजी है या नहीं,और अगर है तो क्या इस मामले में उनकी और से कोई हस्तक्षेप किया जा रहा है।

whatsapp group
Related news