Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

विश्व ऐड्स दिवस पर के. बी. पटेल ग्रुप ऑफ कालेज के छात्र छात्राओं ने हल्दीबाड़ी में निकाली जन जागरूकता रैली

news-details

अफ़सर अली की रिपोर्ट

 

रास्ते मे पड़ने वाले चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक कर लोगो को बताया एड्स से बचाव के उपाय 

                                     चिरिमिरी । के. बी. पटेल ग्रुप आफ़ नर्सिग कालेज व बी. एड कालेज की छात्र-छात्राओं ने कालेज के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारीक के मार्गदर्शन मे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर चिरिमिरी के हल्दीबाडी मे एक विशाल रैली निकाली व नुक्कड नाट्क द्वारा मानव जीवन को एड्स से होने वाली परेशानी तथा उससे बचने के उपायो को बताया । यह जनजागरूकता रैली आईसीआईसीआई बैंक के पास से  प्रारम्भ हुई जो हल्दीबाड़ी के मुख्य सड्क से होते हुये यातायात  चौक हल्दीबाडी मे समाप्त हो गयी । रैली व नुक्कड नाट्क के द्वारा हल्दी बाडी के चौक चौराहों  के. बी.पटेल  ग्रुप आफ कालेज की छात्र -छात्राओ ने नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को एड्स  से होने वाली परेशानी से बचने के लिये आवश्यक उपाय बताया ।  रैली मे कालेज की छात्र छात्राओ ने बडे बडे बैनर के साथ हाथ मे  तख्ती लिये जागरुकता का सन्देश दिया । 

        इस जनजागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक को सफ़ल बनाने मे के. बी. पटेल ग्रुप आफ कालेज के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारीक के साथ संस्था के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओ का विशेष योगदान रहा । रैली के दोरान भीड को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन ने निभाया । रैली के दौरान यातायात को नियंत्रित करने में चिरमिरी पुलिस के यातायात प्रभारी शारदा दीन मिश्रा, सहयोगी यातायात पुलिस आरक्षक अमित जैन व आरक्षक  दीपक सिंह व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

whatsapp group
Related news