Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

हल्दीबाड़ी के बगनच्चा दफाई से 16.5 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

news-details

अफ़सर अली

आगे भी जारी रहेगी अवैध शराब के परिवहन व बिक्री पर चिरमिरी पुलिस की कार्यवाही

चिरमिरी । चिरमिरी थाना प्रभारी विमलेश दुबे के नेतृत्व में चिरमिरी पुलिस ने अवैध रूप से महुआ शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को 16 लीटर महुआ शराब के साथ घेराबंदी करके हिरासत में ले लिया । दोनों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

     उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि चिरमिरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हल्दीबाड़ी के बगनच्चा दफाई के पास दो लोग बिक्री के लिए अवैध महुआ शराब का परिवहन कर रहे है जिसके बाद चिरमिरी पुलिस की टीम ने बगनच्चा दफाई के पास घेराबंदी करके 8.5 लीटर महुआ शराब ले जा रहे 40 वर्षीय अजय पटेल तथा 8 लीटर महुआ शराब ले जा रहे 50 वर्षीय कुश कुमार को गिरफ्तार कर लिया तथा दोनों के पास से कुल 16.5 लीटर महुआ शराब जप्त कर लिया ।

     चिरमिरी थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह व एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला के निर्देशन व चिरमिरी सीएसपी पी. पी. सिंह के मार्गदर्शन में चिरमिरी पुलिस अवैध शराब के परिवहन व बिक्री के विरुद्ध अभियान चला रही है तथा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।

     चिरमिरी पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विमलेश दुबे के साथ प्रधान आरक्षक मो. तालिब शेख, आरक्षक चंद्रसेन राजपूत, सुनील तिर्की, शाहिद मोहम्मद, पुरुषोत्तम बघेल, दिनेश उइके व नगर सैनिक रत्नेश कुमार मौजूद रहे ।

whatsapp group
Related news