Updates
  1. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  2. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  3. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  4. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
  5. अवकाश दिवस में खुले रहेंगे प्रदेश के पंजीयन कार्यालय
slider
slider

रतलाम: डेढ़ करोड़ की राशि हड़पने का आरोप एक दंपति के ऊपर अमानत में खयानत का मामला दर्ज

news-details

भरत शर्मा रतलाम

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम :  माणक चौक थाना पुलिस ने डेढ़ करोड़ की राशि हड़प कर अमानत में खयानत करने की शिकायत पर रतलाम के एक दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत करने का मामला दर्ज किया है। वहीं एक अन्य मामले में गांव के दंपत्ति द्वारा कृषि भूमि बेचकर रतलाम के ही एक व्यक्ति से 80 लाख रुपए ऐंठने का मामला भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार लक्कड़पीठा रोड रहवासी पुनीत ने माणकचौक थाने में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी पुनीत ने पुलिस को बताया कि रतलाम के एक दंपत्ति अनुप और उनकी पत्नी ने कॉलोनी विकसित करने की बात पर उससे मिले। पीडित का आरोप है कि दंपत्ति ने कॉलोनी विकसित करने के लिए उसे बकायदा कागजात व दस्तावेज भी दिखाए लेकिन बाद में कॉलोनी विकसित करने के नाम पर कुछ नहीं हुआ जब उसने तहकीकात की तो पता चला कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कॉलोनी विकसित करने का कहकर दंपत्ति ने उससे डेढ़ करोड़ की राशि हड़प कर अमानत में खयानत कर ली। बहरहाल, माणकचौक थाना पुलिस ने इस मामले में दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला धारा 420, 406, 294, 34 भादवि में दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

धोखे में रखकर 80 लाख ऐंठे

एक अन्य मामले में पुलिस ने छलपूर्वक 80 लाख रुपए की राशि ऐंठने के मामले में अपराध दर्ज किया है।

शास्त्रीनगर हाल मुकाम कनेरी रोड रहवासी संजय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जामथुन के तीन लोगों ने उसके साथ छलपूर्वक कृषि भूमि बेचकर  धोखाधड़ी कर 80 लाख रुपए ऐंठ लिए। बताते हैं कि फरियादी को धोखे में रखकर जिस जमीन के नाम पर 80 लाख रुपए लिए वह जमीन पहले ही दूसरे को बेच दी गई थी। इस पर उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 420, 34 भादवि में दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

whatsapp group
Related news