Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

कांग्रेस बनाम भाजपा- कांग्रेस की राज्य सरकारों ने शपथ लेते ही किसानों के क़र्ज़ माफ़ किये, भाजपा ने शपथ लेते ही अजित पवार को गंगा स्नान करवा दिया..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

अजित पवार के चेहरे की मासूमियत बता रही है कि वो बड़े जोखिम से उबर कर बाहर आये हैं गंगा नहा आए हैं अपने सारे पाप धो आये हैं..,

विदित हो कि भाजपा ने अपने तीन दिन की सरकार में सिर्फ़ एक काम किया और वह बड़ा काम साबित हुआ अजित पवार के ७०,००० करोड़ के सिंचाई घोटाले पर पर्दा डाल दिया जिस प्रदेश में कथित तौर पर क़र्ज़ के बोझ तले विगत वर्षों में १४००० किसानों ने आत्महत्यायें की हों उस प्रदेश के किसानों की ज़रूरत की सिंचाई परियोजना को डकार जाने वाले नेता अजित पवार को आरोप मुक्त करके देश को यह बता दिया कि भाजपा ब्राण्ड वॉशिंग मशीन में धुलकर अजित की क़मीज़ साफ़ हो गई है उनके दामन के दाग़ मिट गये हैं..,

भ्रष्टाचार मिटाने का यह एतिहासिक कार्य करते हुए भाजपा नेतृत्व ने जता दिया है कि देश अब नई डगर पर बढ़ चला है लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी,समझ बदलनी होगी,मोदी के नेतृत्व में नई परिभाषाएँ गढ़नी होंगी मोदी ने ठीक ही कहा था कि देश नहीं झुकने दूँगा,देश नहीं बिकने दूँगा क्योंकि राम भक्त जानते हैं वाल्मीकि डाकू थे पर,रामायण लिख कर वे साधु हुए,ठीक उसी तरह राम मंदिर बनवाकर सारे डकैत दोषमुक्त हो जाने वाले हैं..,

छत्तीसगढ़,राजस्थान और मध्यप्रदेश में २०१८ में कांग्रेस सरकारें बनी पहला काम किसानों की क़र्ज़ माफ़ी का हुआ हरियाणा में भाजपा गठबंधन की सरकार बनी पहला काम शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी दुष्यंत चौटाला के पिता जेल से बाहर आये,महाराष्ट्र मे सरकार बनी और वह अजित पवार पर मेहरबाँ हुईं ऐसे अनेक उदाहरण हैं जो कहते हैं कि अटल बिहारी बाजपेई गुज़र गये हैं इसलिये भाजपा के सिद्धांत बिखर गये हैं जिस पर लिखना होगा कि-

कोशिश कर

उम्मीद जवाँ

रख,आयेंगे

दिन अच्छे 

किसान तू

ख़ुदकुशी न

कर..,तेरे खेत

तक पानी 

साहब पहुँचा

देंगे,दो बूँद 

आँसू बहा 

देंगे,फ़िलहाल

अजित का 

उद्धार किया है

समय मिला तो

किसान का भी

भला करेंगे..,

क्यूँ चुपचाप

उनकी सुनी जाये

थोड़ा हौसला

करके उन्हें ‘न’

कहा जाये..,

whatsapp group
Related news