Updates
  1. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगुजा संभागायुक्त द्वारा ली गई समीक्षा बैठक..
  2. डीएफओ की पहल पर जिला प्रशासन ने उठाया महत्वपूर्ण कदम : मधुमक्खी के डंक से जनजीवन को सुरक्षित रखने बनाई गई रूपरेखा, स्थानीय अवकाश को देखते हुए छत्तों को हटाने बनी रणनीति
  3. उप अभियंता जल संसाधन विभाग पर लगा गंभीर आरोप,कार्यालयीन दस्तावेजो को प्रकाशित कर कार्यालयीन गोपनीयता को भंग करने सहित कई गंभीर आरोप लगा कार्यपालन अभियंता ने जारी किया पत्र,,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर
  4. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
  5. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन,रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह होने की है संभावना
slider
slider

पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा के पहल से चंद घण्टों में मामा, मामी को मिली भांजी, परिजनों ने नम आँखों से पुलिस टीम को किया धन्यवाद

news-details

सूचना के चंद घंटे के भीतर गुम बालिका को सकुशल पुलिस ने किया दस्तयाब।

बालिका को उचित देखरेख व ईलाज हेतु एमएसएसव्हीपी बालिका गृह अम्बिकापुर भेजा गया।

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर: गत् 25 नवम्बर 2019 के शाम को प्रतापपुर निवासी एक महिला ने थाना प्रतापपुर में सूचना दी कि इसकी 09 वर्षीय बालिका घर में बिना बताए कहीं चली गई है। नाबालिक बालिका के अचानक घर से गुम होने की सूचना पर थाना प्रभारी प्रतापपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को दिए जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी खड़गवां को बालिका के खोजबीन हेतु निर्देशित किया।

गुम हुए बालिका के हुलिया एवं पहने हुए कपड़ों के आधार पर थाना प्रभारी प्रतापपुर के.पी.चौहान व चौकी प्रभारी खड़गवां सरफराज फिरदौसी अपने टीम के साथ बालिका की खोजबीन प्रारंभ की। चौकी प्रभारी सरफराज फिरदौसी बालिका की पतासाजी हेतु धरमपुर की ओर रवाना हुए जो हाईस्कूल के पास बकरी चरा रही एक महिला से गुम बालिका की हुलिया व पहने कपड़ों से अवगत कराकर पूछताछ किए जाने पर उसने बालिका को हाईस्कूल के पास एकांत स्थान पर बैठे रहना बताया। पुलिस टीम सूचना पाकर तत्काल धरमपुर के हाईस्कूल मैदान पहुंची जहां से गुमशुदा बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया। 

पुलिस ने दस्तयाब बालिका को उसके परिजन को सुपुर्द कर बाल कल्याण समिति सूरजपुर के समक्ष पेश किया गया जहां से बालिका को उचित देखरेख व ईलाज हेतु एमएसएसव्हीपी बालिका गृह अम्बिकापुर में रखने हेतु भेजा गया है। बालिका की मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। गुम बालिका को पुलिस की सक्रियता से सकुशल घर वापसी हो सकी जिससे बालिका के परिजनों में हर्ष व्याप्त है। पुलिस इस तत्परतापूर्ण कार्यवाही की प्रशंसा करते आमजनों को सुना गया है। 

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर के.पी.चौहान, चौकी प्रभारी खड़गवां सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक विकास सिंह, शैलेश सिंह व कृष्णाकांत पाण्डेय सक्रिय रहे।

whatsapp group
Related news