Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

महाराष्ट्र मामले में १०,जनपथ ने संयत और ज़िम्मेदार क़दम उठाये,इसके लिये सोनिया की दूर दृष्टि क़ाबिले ए ग़ौर है..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी का नेतृत्व कसौटी पर कसे जाने का यह बेहतर दौर है जबकि महाराष्ट्र का मसला जीवंत है सरकार बनाने की क़वायद में भाजपा ने हर वह दाँव चला जिससे उसकी राजनीतिक प्रतिष्ठा धूमिल हो,जाने अंजाने में उसने संवैधानिक दायित्व के निर्वहन में भी चूक की मसलन एक बार राज्यपाल को कह दिया गया कि हम सरकार बनाने के लिये तैयार नहीं हैं हमारे पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है फिर हड़बड़ी में शपथ लिया जाना तो यही संकेत देता है कि मोदी का नेतृत्व अब चूक गया है..,

जबकि २०१४ में भाजपा को बहुमत साबित करने के दौरान सदन में ग़ैर कांग्रेस दल के विपक्ष की भूमिका कांग्रेस के ज़ेहन में थी सोनिया गांधी सत्ता की लूट में शामिल नहीं होना चाहती थी वे संवैधानिक प्रक्रिया के पालन करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहती थी लोकतंत्र के मूल्यों को बचाकर रखना चाहती थी इसलिये पूरे दौर में एनसीपी और शिवसेना ही आगे रहे कांग्रेस अपने दायरे से बाहर नहीं निकली..,

सरकार बन जाने की डगर तय हो इससे पहले ही सत्ता की लूट हो गई इस लूट में एनसीपी और भाजपा की मिलीभगत उजागर हो गई कांग्रेस सत्ता निरपेक्ष भूमिका में पूरे समय रही इसका सकारात्मक संदेश देश में गया कि सत्ता के व्यापार के दौर में कांग्रेस ने कारोबारी रिश्ते बनाने से इंकार कर दिया लिखना होगा कि सोनिया के क़दम नपे तुले थे वहीं मोदी के क़दम लड़खड़ाये हुए दिखे हैं जिस पर लिखना होगा कि-

बाज़ार से गुज़रा

हुआ कारवाँ हूँ

पर,ख़रीदार 

नहीं हूँ

गुमान है 

मेरा के,

ईमानदार सिर्फ़

मैं हूँ..सत्ता की

लूट का मैं

तलबगार नहीं

हूँ क़दम जो

लड़खड़ाये हैं

ये तो ख़ुमार हैं

पर,नशे में मैं

नहीं हूँ लड़खड़ाये

हैं गर,क़दम

तो मुझको यारों

माफ़ करना 

मैं सत्ता का

तलबगार नहीं हूँ..,

whatsapp group
Related news