Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

विश्रामपुर पुलिस ने चोरी के मामले में जेल में निरूद्व आरोपी का लिया पुलिस रिमाण्ड

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

चोरी किए गए 42 हजार कीमत की सोने के जेवरात पुलिस ने किया बरामद।

आरोपी ने घर अंदर जमीन में गाड़कर रखे थे जेवरात।

पुलिस अधीक्षक ने आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लेने दिए थे निर्देश।

 

सूरजपुर: 17 जून 2019 को कुम्दा कालोनी विश्रामपुर निवासी विनोद कुमार यादव थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी पत्नी मधुलिका के साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश में राजस्थान भ्रमण पर गया था इसके आवास क्रमांक बी-44 में ताला बंद था, 16 जून को रात्रि में जब वह अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर के ग्रील एवं दरवाजे में लगा ताला तोड़कर रात्रि में घर में प्रवेश कर कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल क्रमांक बीआर 32 बी 9833 एवं आलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवर, रिचार्ज कैप लैम्ब, चावल, कपड़ा, बेडसीट की चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर विश्रामपुर पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। 

विवेचना के दौरान संदेही ग्राम कसलगिरी, थाना जयनगर निवासी 23 वर्षीय मेरसाय राजवाड़े पिता अनिल राजवाड़े को तलब कर पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया तथा बताया कि 10 जून 2019 के रात्रि में बी-44 आवास का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर मोटर सायकल क्रमांक बीआर 32 बी 9833 एवं आलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवर, चावल, कपड़ा, बेडसीट की चोरी करना स्वीकार किया तथा सोने की चैन व सोने की लाकेट को दूसरे को बिक्री करना, चावल को खा पीकर खत्म कर देना, बेड सीट को नर्सरी में फेंक देना एवं मोटर सायकल को अपने घर में छिपाकर रखना बताया। आरोपी के मेमोरण्डम पर उसके बताए अनुसार उसके घर से एक मोटर सायकल बीआर 32 बी 9833 को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।

मामले में चोरी की गई सोने के जेवरात की बरामदगी नहीं होने पर उसकी बरामदगी हेतु *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* ने थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय को *आरोपी का पुलिस रिमाण्ड माननीय न्यायालय से लेकर सूक्ष्मता से पूछताछ कर चोरी की गई जेवरात की बरामदगी करने के निर्देश दिए थे।* 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय ने प्रकरण में चोरी गई सोने के जेवरातों की बरामदगी हेतु आरोपी मेरसाय राजवाड़े का एक दिन का पुलिस रिमाण्ड माननीय न्यायालय से लेकर चोरी के जेवर जिन व्यक्तियों को बिक्री करना बताया उन्हें तलब कर पूछताछ किया गया जो उनसे कोई बरामदगी नहीं हुई। इस पर थाना प्रभारी ने आरोपी से पुनः मशरूका के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर सोने के जेवरों को अपने घर के कमरे में जमीन में गाड़कर रखना बताया जो आरोपी का पुनः मेमोरण्डम लेख कर उसके बताए अनुसार उसके घर के कमरे से जमीन में गाड़कर रखा सोने का जेवर बरामद कर जप्त किया गया। प्रकरण में चोरी किए गए *सोने के जेवर जिनमें 01 सोने का चैन, 01 मंगलसूत्र खुली अवस्था में (जिसमें एक लाकेट व 4 सोने का जौ है तथा एक जोड़ सोने का टप्स है) कीमती 42 हजार रूपये की बरामदगी* किया गया व आरोपी मेरसाय राजवाड़े को पुनः न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई विमलेश सिंह, राम सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, वरूण तिवारी, आनंद सिंह, आरक्षक आसिफ अख्तर, उमेश राजवाड़े व पूरन राजवाड़े सक्रिय रहे।

whatsapp group
Related news