Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

कल धूमधाम से मनाया जाएगा ख्रीस्त राजा पर्व,,,,,रमसमा पारिस के 24 गांव से ईसाई समुदाय के सैकड़ों लोग धार्मिक रैली में रहंगे मौजूद।

news-details

निरंजन मोहन्ती प्रतिनिधि

नारायणपुर - कैथोलिक ईसाई समुदाय द्वारा कल सभी जगहों पर ख्रीस्तराजा पर्व धूमधाम से  मनाया जाएगा।बगीचा विकास खण्ड के ग्राम रमसमा ख्रीस्त राजा पर्व की तैयारी जोरों पर है ट्रेक्टर को रथ का आकार दिया जा रहा है इसी रथ पर फादर सवार होंगे हाथों में सक्रामेंट पकड़ कर लोगों को आशीर्वाद देते दिखाई देंगे,जगह जगह तोरण लगाकर सजाया जा रहा है। रमसमा पारिस के फादर अगस्तुस ने जानकारी देते हुए बताया कि ईश्वर ने हमारी सुरक्षा की है हम्हारे सुख दुख में हमेशा खड़े रहे है जिसे कल के दिन ही पूरे समुदाय के द्वारा ईश्वर को राजा घोषित किया गया था, और आज भी उनकी पूजा आराधना करते आ रहे है प्रतिवर्ष नवम्बर के अंतिम रविवार को ख्रीस्तराजा पर्व के रूप में मनाते चले आ रहें हैं।रमसमा में कल सुबह 7 बजे रथ में सक्रामेंट रखकर रमसमा बस्ती से कजरा चर्च तक रैली निकाल कर इस उत्सव को मनाया जाएगा।इस रैली में रामसमा। पारिस के 24 गांव के ईसाई समाज के सैकड़ों लोग इस उत्सव में भाग लेंगे, पारिस के महिला पुरुषों द्वारा मांदर की थाप और लोक नृत्य ,गीत गाते हुए चर्च तक जाएंगे फिर प्रार्थना सभा होगी। उन्होंने आगे कहा कि रैली में जगह जगह छोटे छोटे बच्चों के द्वारा झांकी दिखाते हुए नाटक प्रस्तुत करते है। ग्रामीणों ने कहा कि रथ पर चर्च के बड़े फादर के द्वारा अपने हाथों में सक्रामेंट पकड़ कर खड़े रहते है जिसे हम ईश्वर का प्रसाद मानते है उस पर पुष्प वर्षा एवम स्वागत करते चर्च तक पहुंचाते हैं।

whatsapp group
Related news