Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

जिला प्रशासन की टीम अवैध धान पर निरंतर कर रही कार्यवाही अब तक किये गये 7545 बोरा धान जप्त

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 22 नवम्बर 2019/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर जिले मे अवैध धान को लेकर निरंतर कार्यवाही जारी है प्रशासन की संयुक्त टीम अलग-अलग विकासखण्डों में अवैध धान खपाने व भण्डारण करने वालों के विरूद्ध अवैध परिवहन व भण्डारण पर दबिश देकर पकड़ने में सफल हो रही है। उक्त संबंध मंे संयुक्त जांच टीम के द्वारा अबतक की गई कार्यवाही में दिनांक 22 नवम्बर 2019 को कुल 12 प्रकरण दर्ज कर 1615 बोरी लगभग 646 क्विंटल धान जप्त किया गया है। निरंतर हो रही इन कार्यवाही में आज दिनांक तक कुल 3018 क्विंटल धान जप्त किया गया एवं 10 वाहनों पर कार्यवाही की गयी है।  

जिले में वर्तमान समय में अवैध धान परिवहन व भण्डारण करने वालों के खिलाफ कलेक्टर श्री दीपक सोनी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की संयुक्त जांच टीम के द्वारा अलग-अलग मार्गो पर चेक पोस्ट, उड़नदस्ता दल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही कर रही है। इस दौरान जिले के ऐसे स्थानीय किसान जो अपनी उपज को परिवहन के माध्यम से सुरक्षित भण्डारण के लिए ट्रेक्टर, पिकअप का उपयोग करते हैं, उन्हंे किसी प्रकार से असुविधा न हो इसके लिए कलेक्टर श्री सोनी के निर्देशन में जिला खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत ने बताया है कि धान के परिवहन के समय आवश्यक दस्तावेज मंडी लाइसेंस, रसीद या ऋण पुस्तिका लेकर चलें जिससे होने वाली असुविधा से बच सकें। व्यापारी स्टाक पंजी एवं लाइसेंस संधारित करके रखे।

whatsapp group
Related news