Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

जिला स्तरीय तृतीय सोपान शिविर सम्पन्न

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर : जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन स्काउट कमिश्नर उपेंद्र सिंह क्षत्रिय के आदेश पर जिला स्तरीय तृतीय सोपान सह निपूर्ण जांच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सूरजपुर जिले के ग्राम सिलफिली में किया गया था।

इस जांच शिविर में बच्चों को स्काउटिंग का महत्व,ध्वज शिष्टाचार, लेसिंग, नॉटिंग, सिगनलिंग, मैपिंग, बिना बर्तन के खाना बनाना, विभिन्न प्रकार के गांठ है तथा और भी दैनिक जीवन में उपयोगी विषयों पर सभी स्काउट गाइड को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस केम्प में परोपकार की भावना के बीज सभी बच्चों के हृदय में बोया जाता है, सभी जीव को समान मानकर उनकी रक्षा और उनके सुरक्षा, व्यक्तित्व विकास, आत्मनिर्भर, भारत के श्रेष्ठ नागरिक के लिए, देश हित के लिए जीना और मरना ये सब संस्कार इस कैम्प में दिया जाता है। बच्चों के दिनचर्या,शरीर को स्वास्थ्य रखने बेडेन पॉवेल के 6 एक्सरसाइस जो शरीर को स्वास्थ्य बनाये रखने, अभाव में जीना इन सभी बातों को सिखाया जाता है, प्रशिक्षक मंडल के रामदत्त पटेल,गोवर्धन सिंह, विनय तिवारी, कृष्ण कुमार ध्रुव, मीना राजवाड़े, अभय मुरुम, कौशिल्या मलिक, धनेश्वरी राजवाड़े, पोषक बेहरा, संगीता  गोस्वामी आदि ने स्काउट गाइड के छात्रों को स्काउटिंग नियमों के बारे में अध्यापन कराया गया। इस शिविर में प्रतिदिन अध्यापन, खेल कूद, स्वच्छता और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाते है। जिससे बच्चे जीवन शैली के बारे में सीखा जिससे उनके जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। शिविर के अंतिम दिवस ग्रैंड कैंप फायर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामाजिक भावनाओं   का विकास आपसी तालमेल और सहभागिता के भावना का विकास करना था।

जिले के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी ।जिसकी मुख्य अतिथि महोदय ने खुले दिल से प्रशंसा की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा यह बताया गया कि अपने स्कूल के दिनों में वह स्वयं भी स्काउट थे। इस कार्यक्रम में कैम्प में सम्मिलित सभी बच्चों को तृतीय सोपान का प्रमाणपत्र भी वितरित किया गया। शिविर के अंतिम दिवस ग्रैंड कैंप फायर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जी, विशिष्ट अतिथि सूरजपुर जिला के विकास खंड शिक्षा अधिकारी के0सी0 साहू जी, सिलफिली प्राचार्य नवीन जायसवाल जी, भागीरथ सिंह ब्लॉक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष, अमर कुशवाहा सांसद प्रतिनिधि, हीरालाल साहू विधायक प्रतिनिधि, रूपदेव कुशवाहा उप सरपंच, रामचंद्र यादव, नरेंद्र यादव, रामबली कुशवाहा पांच दिवसीय शिविर के शिविर संचालक नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त सूरजपुर, सहायक शिविर संचालक रामदत्त पटेल जिला प्रशिक्षण आयुक्त,शिविर के व्यवस्थापक जिला सचिव सूरजपुर उमेश गुर्जर जी के द्वारा किया गया इसके अलावा इस शिविर में प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न स्कूलों से स्काउट गाइड की ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें गोवर्धन सिंह,कृष्ण कुमार ध्रुव, बेलभद्र देवांगन,नंद कुमार पटेल, चित्रकांत जायसवाल, अशोक दुबे, किशोर बड़ा, विनय तिवारी, बुधराम पैकरा, श्याम लाल यादव, गाइडर में पोषक बेहरा, कौशल्या मलिक,अभय मुरुम,धनेश्वरी राजवाड़े, मीना राजवाड़े, प्रभावती, सरिता गोस्वामी, रेंजर सरिता अनंत और रोवर बच्चों ने अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किये। इस कार्यक्रम की जानकारी रोवर लीडर कृष्ण कुमार ध्रुव ने दिया।

whatsapp group
Related news