Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

जरूरतमंदों को कपड़ा वितरण कर समस्याओं से विधायक यूडी मिंज होंगे रूबरू,,,,,विधायक द्वारा किया जायेगा सभी समस्याओं का यहाँ निदान

news-details

 

निरंज मोहंती(प्रतिनिधि)

नारायणपुर- सामाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए क्षेत्र में विशेष पहचान बना चुके विधायक उत्तमदान मिंज आज एक बार फिर अपने सामाजिक कार्यों के कारण चर्चा में हैं,विधायक उत्तमदान मिंज के द्वारा आज जरूरतमंदों को कपड़ा वितरण कर क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा।

विदित हो की विधायक उत्तमदान मिंज विगत 16 वर्षों से क्षेत्र में सामाजिक व धार्मिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने के कारण विशेष तौर से जाने जाते हैं,इन 16 सालों में इनके द्वारा कई जरूरतमंदों का सहायता भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अभी तक किया गया है।साफ़ सुथरा छवि,मिलनसार प्रवृत्ति व सहयोगात्मक रवैया के कारण क्षेत्र में लोग इन्हे यूडी भैया के नाम से पुकारते हैं।

इस क्रम में विधायक उत्तमदान मिंज उर्फ़ यूडी भैया आज 11 बजे दिन को ग्राम पंचायत बरडाँड़ अंतर्गत ग्राम सरायटोली पहुँच रहे हैं जहाँ विधायक के द्वारा न सिर्फ क्षेत्रीय समस्याओं को सुना जायेगा बल्कि इस दौरान इन समस्याओं का निराकरण भी विधायक के पहल से कराया जायेगा।इस अवसर पर यहाँ निवासरत  कोरवाओं से विधायक रूबरू भी होंगे और उनका हाल जान जरूरतमंद परिवार को गर्म कपड़ा वितरण भी करेंगे।

      ज्ञात हो की विधायक यू डी की कार्य सबसे अलग उन्होंने लोगों से भेंट मुलाकात करने वह गांव में पहुंच जाते है  जिससे लोगों को सीधे विधायक से मिलकर समस्याओं को बताने का मौका मिलता है जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जब भी कुनकुरी विधायक अपने विधानसभा में रहते है वह आराम नही फरमाते ,प्रतिदिन अपने विधानसभा के किसी न किसी गांव में लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर तत्काल निदान करने का पूरा प्रयास करते है। प्रत्येक कार्यक्रमो में उनका कहना है कि आपके सेवा के लिए ही आपलोग मुझे बैठाया है जब भी आपलोग बुलाएं मैं आपके सेवा में हाजिर हो जाऊंगा।

whatsapp group
Related news