slider
slider

तहसील साहू संघ सारंगढ के तत्वाधान में सामाजिक और आर्थिक अकेंक्षण कार्यक्रम सम्पन्न..

news-details

संवाददाता  सुधीर चौहान की रिपोर्ट

स्मृति में भक्त शिरोमणि माता कर्मा मंदिर का निर्माण एवम मंदिर में मूर्ति की स्थापना...

सारंगढ!! रायगढ़ जिले के सारंगढ ब्लाक में साहू समाज के 4 परिक्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न होने के बाद 21 नवंबर को दोपहर सारंगढ तहसील साहू संघ के  तत्वाधान में सामाजिक और आर्थिक अकेक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्य रूप से समाज के उत्थान,समाज मे एकता एवम समाज मे सही न्याय सहित पूर्व में हुए कार्यों की लेखा जोखा कर हिसाब को आये अतिथियों के समक्ष रखा गया। नेतराम साहू( सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला साहू संघ रायगढ़) के मच संचालन में ओजपूर्ण भाषण से समाज हित आये अतिथियों का स्वागत किये वही मच के माध्यम से प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ तुलसी दास साहू ने समाज की नई जनरेशन और साहू समाज के प्रति नई सोच जाहिर करते हुए पूर्व सामाजिक पदाधिकारियों की कार्यशैली पर   प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रति सवेदनाएँ ब्यक्त की। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश सयुक्त सचिव साहू संघ पुरुषोत्तम साहू द्वारा गांव,ब्लाक,जिला की रूपरेखा को लेकर विशेष बातें कही गयी। वही रायगढ़ जिले साहू समाज के भीष्म पितामह कहे जाने वाले जाने वाले  सेतराम साहू( संरक्षक रायगढ़ जिला साहू संघ) ने अपनी बातो से समाज मे चल रही कुरीति को दूर कर शादी ब्याह में आने वाले मेहमानों पर अंकुश कर समाज की पीढ़ी पर अपना वक्तब्य रखे।

स्मृति में भक्त शिरोमणि माता कर्मा मंदिर का निर्माण एवम मंदिर में मूर्ति की स्थापना-

सारंगढ़ बनिया पारा निवासी श्रीमती मीरा साहू पति स्व. रामकुमार साहू द्वारा स्व. रामकुमार साहू एवम रजनी साहू दोनो भाई बहन की यादों में स्मृति में भक्त शिरोमणि माता कर्मा मंदिर की निर्माण की बातें समाज की समक्ष रखी वही पूरे इलाके में ख्याति प्राप्त श्री राधा कृष्णा मल्टी स्पेसलिस्ट हास्पिटल रानीसागर सारंगढ़ द्वारा अपने साहू समाज के लिए कर्मा माता की मूर्ति दान की बाते रखी जिसे सर्व समाज एवम आये हुए अतिथियों द्वारा पुष्प हार से सम्मानित कर उत्साह वर्धन बढ़ाया गया। आपको बता दे कि सारंगढ़ रानीसागर में भवन निर्माण हेतु भब्य साहू भवन निर्माण की नींव रखी गयी है जिसमे प्रदेश संयुक्त सचिव पुरुषोत्तम साहू द्वारा एक लाख तो वही नवनिर्वाचित केडार परिक्षेत्र अध्यक्षय अमित साहू द्वारा एक लाख छ: हजार एवम देव साहू द्वारा एक लाख पांच हजार छेदु साहू द्वरा इक्कीस हजार उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्षय द्वारा ग्यारह हजार के सहयोग मिला एवम अन्य लगभग 105 से अधिक तहसील साहू समाज के सामाजिक ब्यक्तियों द्वारा भवन निर्माण के लिए सहयोग मिलता जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों साथ साथ छेदु साहू,शिवचरण साहू, राम गोपाल साहू,कृष्णा साहू ,अनिल साहू,मुकेश साहू, लोकनाथ साहू, बरत साहू,अमित साहू सहित समाज के अनेक साहू समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

 

whatsapp group
Related news