Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

पुलिस पर लगाये गए प्रताड़ना के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद...विश्रामपुर पुलिस थाना प्रभारी कपिल देव पांडे की भूमिका सराहनीय रही,,

news-details

 

इस पूरे प्रकरण में विश्रामपुर पुलिस थाना प्रभारी कपिल देव पांडे  की भूमिका सराहनीय रही है। आरोपीगणों द्वारा पुलिस पर लगाये गए प्रताड़ना के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। 

समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो आरोपी गणों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दे दिया जाता। पुलिस व व्यापारी पर हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है : -  राजेश कुकरेजा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर

शमरोज खान सूरजपुर 

इस पूरे प्रकरण में विश्रामपुर थाना प्रभारी कपिल देव पांडे के ऊपर आरोप जो लगाया गया है बेबुनियाद है जिसका वीडियो भी मौजूद है वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी फरसा उठाकर थाना प्रभारी कपिल देव पांडे के ऊपर मारने की कोशिश व गाली-गलौज कर रहा है

सूरजपुर विश्रामपुर एग्रिको स्टील इंजीनियर वर्क के संचालक एवं ठेकेदार चरण सीह अग्रवाल के फार्म हाउस में पूर्व रंजिश को लेकर हथियारों लेस पड़ोसी विकास राव एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से वयोवृद्ध अग्रवाल को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके गर्दन में फंसा लाकर सादे कागज पर जबरन दस्तखत कराने के लिए दबाव बनाया मना करने पर उन्हें धकेल कर चोटिल कर दिए जाने के मामले में सूचना मिलने पर विश्रामपुर पुलिस व थाना प्रभारी कपिल देव पांडे अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जैसे ही पहुंचे विकास राव कृष्णा राव बबली संध्या से सोनिया राव के द्वारा थाना प्रभारी कपिल पांडे को गाली गलौज एवं फरसा उठाकर मारने की भी कोशिश की इसी बीच आरक्षक अखिलेश पांडे को विकास राव दिनेश राव कृष्णा राव संध्या सिंह सोनिया राव संजीव शर्मा आरक्षक के साथ मारपीट करके उसको भी घायल कर दिया जिससे उसका बाया पैर नीचे से फैक्चर हो गया

पुलिस टीम के साथ भी गाली गलौज  किया गया अग्रवाल के फार्म हाउस में दंगा फसाद की सूचना मिलने पर विश्रामपुर पुलिस व थाना प्रभारी कपील देव पांडे अपनी टीम को लेकर भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने विवाद को सुलझाने का प्रयास किया तो आरोपित गढ़ पुलिस टीम से ही उलझ गए पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज करते हुए आरोपी गणों ने उनपर मिर्चा पाउडर फेंक कर जमकर उत्पात मचाया इस दौरान आरोपी विकास राव एवं कृष्णा राव द्वारा धक्का देकर गिराज दिए जाने के कारण आरक्षक अखिलेश पांडे का बाया पैर नीचे से फैक्चर हो गया जिसका उपचार जारी है आरोपित गणों ने थाना प्रभारी कपिल देव पांडे से भी धक्का-मुक्की की एवं फसा उठाकर मारने की भी कोशिश किया गया

आरक्षक अखिलेश पांडे उर्फ मीककु की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित विकास राव दिनेश राव कृष्णा राव संध्या सिंह सोनिया राव संजीव शर्मा राव के विरुद्ध धारा 147 148 149 294 186 333 353 एवं 25 27 अमर्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है

whatsapp group
Related news