Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

जब कलेक्टर दीपक सोनी नगरीय व्यवस्थाओं को देखने भोर में ही निकल पड़े निकाय की गलियों पर

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 19 नवम्बर 2019/सूरजपुर 19 नवंबर 2019 नगरीय व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं भोर के वक्त ही नगर की साफ सफाई का निरीक्षण करने जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी आज अपनी साईकिल से सूरजपुर जिला मुख्यालय के नगर के चैक-चैराहों, बस्तियों एवं मुख्य मार्ग के दुकानों का निरीक्षण किया। 

इस दौरान नगरीय अमले को मौके पर बुलाकर ही कलेक्टर ने पैदल चल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए नगरीय व्यवस्था दुरुस्त रखने कहा। भोर में किए गए भ्रमण में कलेक्टर द्वारा निकाय क्षेत्र सूरजपुर में प्रातः सभी वार्डों में डोर टू डोर सफाई कर्मी अनिवार्यतः जाने, रिक्त शासकीय भूखण्ड चिन्हांकित करने, आबंटित दुकाने इत्यादि निर्धारित शर्तों के अनुसार संचालित हों, सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्थित करने, मुख्य मार्गों के किनारे लगे ठेलो को सुव्यवस्थित करने, सभी कर्मचारियों से कार्यों की दैनिक रिपोर्ट लेने, लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने, नेकी की दीवार की मात्र दिखावा न रहे, सही ढंग से क्रियान्वित करने, निकायों की परिसंपत्तियों के उपयोग को सुनिश्चित करने, बस स्टैंड, गार्डन, इत्यादि सार्वजनिक स्थलों के आसपास गंदगी न रहे, सफाई के साथ-साथ संबंधित पर कार्यवाही कर प्रतिवेदन देंने अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके साथ ही सड़क किनारे, सार्वजनिक गलियों तक में लोगों ने निर्माण सामग्री रख बाधा पहुँचाई गई है जिसे तत्काल कार्यवाही करने भवन अनुज्ञा ली है या नहीं देखने निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया है की इसी प्रकार जिला प्रशासन के जिला अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए हैं एवं प्राप्त निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने बताया है कि आगे भ्रमण कर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी।

whatsapp group
Related news