Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

विधायक विनय भगत के भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में दिखा लोगों का भारी उत्साह,विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं और किया त्वरित निराकरण

news-details

 

 

जशपुर-विधायक विनय भगत के द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के निपटारे के लिए भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,इस कार्यक्रम में जिलावासियों का भरपूर उत्साह देखने को भी मिला,साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं से विधायक रूबरू भी हुवे।

ज्ञात हो की प्रत्येक मंगलवार को विधायक निवास में आयोजित होने वाले भेंट मुलाकात कार्यक्रम में विधायक विनय भगत क्षेत्रवासियों से रूबरू हुवे,इस कार्यक्रम में विधायक के द्वारा सभी समस्याओं का समाधान तत्काल कार्यक्रम में ही किया जा रहा है।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रेमने के ग्रामीण सीसीरोड व पुल-पुलिया निर्माण किये जाने की मांग तथा बिजली व राशनकार्ड की समस्याओं को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे।जहाँ विधायक ने रेमने में सीसीरोड व पुल निर्माण विधायक निधि से कराये जाने की स्वीकृति दी।इसी प्रकार अन्य ग्रामों से भी समस्याओं को लेकर ग्रामीण भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में शामिल हुवे,जिनका निराकरण के लिए विधायक ने सम्बंधित विभाग को निर्देश भी दिया है।

 

विदित हो की विधायक विनय भगत की कार्य सबसे अलग उन्होंने सुरु की विधायक भेंट मुलाकात जिससे लोगों को सीधे विधायक से मिलकर समस्याओं को बताने का मौका मिल रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आपको बता दें विधायक भेंट मुलाकात यह चौथा सप्ताह है जो प्रत्येक मंगलवार को विधायक निवास में ही समस्याओं का निवारण हो रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह देखने को मिल रही है जिस तरह मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम होती है ठीक उसी तरह विधायक विनय भगत ने ये पहल चालू की है पुरे प्रदेश में ये पहले विधायक हैं जो इस तरह की जनता के साथ सीधे तौर से जुड़कर निवारण कर रहे हैं।

whatsapp group
Related news