Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

सूरजपुर स्काउट/गाइड के तृतीय सोपान शिविर में हुए शामिल

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर : जिला स्काउट पदेन कमिश्नर जिला सूरजपुर के आदेशानुसार भारत स्काउट्स व गाइड्स जिला संघ सूरजपुर के द्वारा पांच दिवसीय केम्प सूरजपुर के सिलफिली ग्राम में आयोजित किया गया था। जिसमें प्रेमनगर ब्लॉक के रोवर लीडर कृष्ण कुमार ध्रुव के साथ ब्लॉक से 18 स्काउट, और सभी विकास खण्डों के स्काउट्स/गाइड्स, रोवर /रेंजर के साथ प्रभारी सम्मिलित हुए। जिसमें लगभग स्काउट/गाइड के 300 और रोवर रेंजर के 100 बच्चे सम्मिलित हुए।तृतीय सोपान केम्प हर वर्ष जिला स्तरीय आयोजित की जाती है, जहाँ पूरे जिले के छात्र छात्राएं भाग लेते हैं और जीवन से जुड़ी हर अनुशासन और आत्मनिर्भर के गुर सिखाए जाते है। यहां बच्चों के अंदर सेवा भावना का बीज बोया जाता है जो आगे चलकर एक श्रेष्ठ नागरिक की भूमिका में कार्य करते हैं। आज स्काउट गाइड से जुड़े हुए बहुत व्यक्ति इसमें जो मिली शिक्षा के कारण अच्छे पदों पर आसीन है। इसमें पूरे दिनचर्या में होने वाले कार्यक्रम का समय निर्धारित होता है, जो छात्रों के बेहतर भविष्य में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण होता है,सभी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाती है। यहां सभी छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए अलग अलग विभाग की भी व्यवस्था की गई थी। यहां सभी छात्रों को पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाली हानियों के बारे में भी जानकारी दी गई, और स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी भी दी गई। इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त और शिविर संचालक नागेश्वर साहू, सहायक शिविर संचालक एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामदत्त पटेल, जिला सचिव उमेश गुर्जर, HWB स्काउट मास्टर गोवर्धन सिंह, बेलभद्र देवांगन,रोवर लीडर विनय तिवारी, कृष्ण कुमार ध्रुव,बुधराम पैंकरा, रेंजर लीडर मीना राजवाड़े,अशोक दुबे,चित्रकान्त जायसवाल, मनोहर लाल दर्पण,श्याम लाल यादव,किशोर बड़ा, HWB गाइड पोषक बेहरा,कौशिल्या मालिक,अभय मुरुम,रश्मि चौधरी,धनेश्वरी राजवाड़े,सरिता गोस्वामी,कु0 प्रभावती,अनामिका भगत आदि इस कैम्प के प्रशिक्षक मंडल में सम्मिलित थे।

whatsapp group
Related news