Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

माटीपुत्र युवा हृदय सम्राट स्व.दिलीप सिंह जूदेव प्रतिमा का अनावरण 19 को,दलगत राजनीति से हट कर विभिन्न दल के नेतागण होंगे कार्यक्रम में शामिल

news-details

 


निरंजन मोहंती(प्रतिनिधि)

नारायणपुर- माटीपुत्र युवा हृदय सम्राट स्व.दिलीप सिंह जूदेव प्रतिमा का अनावरण 19 नवंबर को कुनकुरी में किया जा रहा है,इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी है कि कार्यक्रम में विभिन्न दल के नेतागण दलगत राजनीति की भावना छोड़ शरीक भी हो रहे हैं।

ज्ञात हो की स्व.कुमार दिलीप सिंह जूदेव न सिर्फ जिलवासियों के दिलों में आज भी बसे हुवे हैं बल्कि देश विदेश में अपनी विशेष पहचान बना भाजपा का स्तम्भ छत्तीसगढ़ में खड़ा भी कर चुके हैं।छत्तीसगढ़ में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपने मूछों पर दांव लगा चुके थे और उस समय भाजपा को भारी बहुमत दिला कर सरकार बनाने में इनकी अहम भूमिका रही ।अपने राजनितिक सफर में संगठन के प्रमुख पदों का दायित्व निभाते हुवे न सिर्फ राज्य बल्कि केंद्र की भी राजनीति में अपनी विशेष पहचान बनाई थी और केंद्रीय मंत्री के पद का भी निर्वाहन किया था।स्व.दिलीप सिंह जूदेव इस कारण भी सबसे ज्यादा मशहूर हुवे थे की वे दलगत राजनीति से हट सभी दलों,धर्म व समुदायों से जुड़ उनके सुख दुख में शामिल रहते थे। 14 अगस्त 2013 को दिल्ली के वेदांता अस्पताल में उनकी आकस्मिक मौत हुई थी,जिसके बाद राज्यवासियों ने नम आँखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया, स्व.जूदेव से जिलावासी आत्मीयता से जुड़े हुवे थे इस कारण उनकी कमी सदैव ही यहाँ के लोगों को महसूस होती है,स्व.जूदेव सदैव लोगों के बीच जीवंत रहे इस क्रम में यहाँ के लोगों द्वारा उनकी प्रतिमा स्थापित किये जाने का मांग कई बार किया गया।जिसके बाद उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रतिमा स्थापना का घोषणा कर दिया लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी अनावरण प्रक्रिया अधूरा था,मगर अब यह अटकलें अब ख़त्म हो गयी है,19 नवंबर को स्व.कुमार दिलीप सिंह जुदेव की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है,जिसकी सभी व्यापक तैयारी नगरपंचायत कुनकुरी व प्रशासन की तरफ से किया गया है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह मौजूद रहेंगी,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्रीमती गोमती साय करेंगी।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक यूडी मिंज,पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार राय, लघुवनोपज संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष भरत साय तथा पूर्व विधायक रोहित साय सहित नगरपंचायत के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित समस्त पार्षद व एल्डरमेन मौजूद रहेंगे।इस कार्यक्रम की विशेषता यह भी रहेगी की इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेतागण भी एक मंच पर मौजूद रहेंगे।

whatsapp group
Related news