Updates
  1. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  2. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  3. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  4. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  5. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
slider
slider

आजादी के 70 साल बाद आज भी विकास को तरस रहे यहाँ के ग्रामीण,,,,न कोई विकास न कोई उम्मीद,सिर्फ छलावा के अलावा कुछ नहीं हुवा हासिल

news-details


निरंजन मोहन्ती (प्रतिनिधि)

नारायणपुर : - आजादी के 70 साल बीत गए पर गांव की तस्वीर आज भी जस की तस बनी हुई है, गांव की मूलभूत आवश्यकता आज भी कोसों दूर है,पंचयात स्तर से लेकर लोकसभा तक न जाने कितने चुनाव हुए प्रत्येक चुनाव में सड़क बिजली और पानी का समस्या दूर करने का बड़े बड़े वादे किए गए होंगे, पर आज भी गांव की तस्वीर में ज्यादा परिवर्तन देखने को नही मिला। 

      बगीचा विकास खण्ड के बच्छरांव गांव की सड़कों की हालात में कोई सुधार देखने को नही मिला, बच्छरांव से सराहपानी मुहल्ला जाने वाली कच्ची सड़क पक्की सड़क बनने की तरस रहा है, सड़क बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुका है, ओर इस मुहल्ला में ज्यादातर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले कोरवा जनजाति के लोग निवासरत है, इन लोगों के लिए आज तक पंचयात द्वारा न तो कांक्रीट सड़क बना के दिया है और न गड्ढे पर मुरुम भर कर समतलीकरण करने की कोशिश की गई, बारिश के समाप्त हुए लगभग एक माह बीतने के बाद भी ग्राम पंचयात इस मार्ग पर मुरुम भराई का काम नही करा सकी है,बजट न होने का हवाला दे कर ग्रामीणों को चुप करा देती है। इस सड़क तीन पँचयतों के ग्रामीणों के अलावा ब्लाक मुख्यालय जाने वाले लोग भी इस मार्ग का उपयोग बराबर करते हैं,वन्ही दूसरी ओर इसी पंचायत का एक मुहल्ला बेन्दोपानी है यंहा के लोगों को अपनी बस्ती से पंचायत या अन्य जगह आने जाने के लिए पगडंडी पर चल कर जाना होता है,

        इसी ग्राम पंचयात बच्छरांव में ही नल जल योजना के तहत आज से 7 वर्ष पूर्व पानी टंकी का निर्माण कर प्रत्येक मुहल्लों में नल कनेक्शन दिया जा चुका है पर यंहा के ग्रामीण प्रतिदिन नल को निहारते रहते है कि कब हमे नल से पानी मिलेगा,अब तक इस योजना के तहत नल से एक बून्द पानी ग्रामीणों को नही मिला,पूछने पर पंचायत से लेकर संबधित विभाग एक दूसरे की गलती बताते रहते है, यह कहा जाए कि यंहा का पानी टँकी को एक स्टेच्यू की तरह 7 साल से खड़ा कर दिया गया।  कई ऐसी मूलभूत सुविधा जंहा मिलनी चाहिए इस पंचयात में कम ही देखने को मिलती है। 

        इस पंचयात में हाथियों का आंतक बराबर बना रहता है यंहा हाथियों के द्वारा कई घरों को नुकसान पहुंचा है ओर कई लोगों की मौत हो चुकी है,यंहा के ग्रामीण लगभग 2 माह से बिजली खम्भो में स्ट्रीट लाईट की मांग करते आ रहे है सरपंच के द्वारा स्टीमेट बना कर जनपद भेज हुए डेढ़ माह हो गए जनपद के अधिकारी को पूछने पर बताया गया कि एक माह से स्टीमेट को स्वीकृत हेतु जशपुर कलेक्टर को भेजा गया है स्वीकृति होने पर ही स्ट्रीट लाईट लग पाएगी,ग्रामीण मांग करते करते थक चुके है ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों से ओर दो चार जान जाने का इंतजार कर रहें हैं,उसके बाद ही स्वीकृति मिलेगी। पंचयात चुनाव करीब आ चुका है कभी भी आचार संहिता लग सकता है चुनाव के समय फिर से बड़े बड़े वादे किए जाएंगे फिर 5 साल बीत जाएगा,जनता तो भोली है।

whatsapp group
Related news