Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

रतलाम:40 गाये व एक साड़ को कांजी हाउस पहुँचाया गया,भूमिहीन पशु पालक को करेंगे वितरण,

news-details

रिपोर्टर:भरत शर्मा

आज का दिन न्यूज वेब पोर्टल रतलाम : नगर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा लगातार तीसरे दिन कार्रवाई करते हुए 40 के करीब गायें पकड़ी, इनमें से दो गाड़ी भरकर गायों को बाजना तहसीलदार के सुपुर्दुगी में पहुंचाया, जबकि एक सांड जो काफी समय से जिला अस्पताल में बीमार होकर कमजोरी की अवस्था में बैठा था उसे वहां से उठाकर गोपाल गौशाला में पहुँचाया गया। स्वास्थ्य प्रभारी एपीसिंह ने बताया कि शनिवार को तीन-चार गायें पकड़ी और एक जिला अस्पताल में काफी समय से बीमार अवस्था में बैठे सांड को गौशाला में पहुँचाया गया।

भूमिहीन पशु पालक को करेंगे वितरण

रतलाम शहर से पकड़े गए आवारा मवेशियों को पकडऩे का अभियान चल रहा है। सोमवार से तबेलों पर भी कार्रवाई शुरू की जाएगी। दो वाहनों में खेतलपुर गौशाला से गायों को भरकर बाजना पहुंचाया गया है, जहां तहसीलदार के सुपुर्दगी में देकर भूमिहीन पशु पालक आदिवासियों को वितरण करवाई जाएगी। कार्रवाई के दौरान निगम अमले के पर्वत हाड़ा और किरण चौहान आदि शामिल थे।...

श्रीराम मंदिर-मित्र निवास रोड से हटाए होर्डिंग-गुमटी

शहर सीमा में दुकानों के आगे लगा रखे अवैध रूप से होर्डिंग्स, बैनर और बोर्ड हटवाने की कार्रवाई निरंतर जारी है। निगम अमला श्रीराम मंदिर से बरवड़ तक पहुंचा। साथ ही सड़क किनारे लगा रखी गुमटियों को गीता मंदिर मित्र निवास रोड से भी हटवाई गई। सहायक राजस्व निरीक्षक पप्पू मिश्रा ने बताया कि रविवार को भी निर्देश मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

छोटे-बड़े 20-25 बोर्डिंग्स बैनर हटवाने शनिवार को राम मंदिर क्षेत्र में सुबह से दोपहर तक चली कार्रवाई के दौरान सात बड़े सड़क किनारे लगा रखे बोर्ड कटवाए गए। इसके अलावा 20 दुकानों के सामने से हटाए। छोटे-बड़े 20-25 बोर्डिंग्स बैनर आदि हटवाने की कार्रवाई की गई। इसके पूर्व निगम कर्मचारियों ने लोगों को बाहर रखी प्रचार सामग्री हटाने की हिदायत भी दी। कार्रवाई के दौरान मौके पर सहायक आयुक्त, राजस्व निरीक्षक पप्पू मिश्रा, प्रवीण शर्मा आदि कर्मचारी शामिल थे।

whatsapp group
Related news