Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

छत्तीसगढ़ के मॉडल अक्षय नायक पुणे में बने मिस्टर यूनिवर्स 2019

news-details

 

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

मुंबई ऑडिशन में 27 प्रतिभागियों को पछाड़ मिस्टर यूनिवर्स के लिए हुए थे अक्षय नायक सलेक्ट

होटल रेडिएशन ब्लू पुणे में सैंडी ज्वेल प्रोडक्शन हाउस के द्वारा आयोजित मिस्टर व मिस यूनिवर्स 2019 फिनाले स्पर्धा में बिखेरा जलवा

ट्रॉफी, 50,000 राशि फोटोशूट बॉलीवुड वेब सीरीज में काम करने के साथ मिले कई गिफ्ट

दिल्ली लखनऊ मेरठ हरियाणा जैसे बड़े शहरों के 15 प्रतिभागियों को पछाड़ बने मिस्टर यूनिवर्स

सारंगढ़ - सारंगढ़ के ब्लॉक स्तर से निकले यूथ आईकॉन मिस्टर अक्षय नायक जिन्होंने छत्तीसगढ़ में मॉडलिंग की दुनिया में लोहा मनवाने के बाद अन्य प्रदेशों में भी मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीतकर अपने लक्ष्य और काबिलियत को ना केवल प्रमाणित किया है बल्कि अन्य युवाओं के लिए भी मॉडलिंग की दुनिया के इस सफलता भरे मुकाम पर पहुंचकर यूथ आईकॉन से लबरेज संदेश दिया है की छोटी सी जगह से भी निकल कर अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर अपने लक्ष्य को पाया जा सकता है। 

गौरतलब हो कि सैंडी जोएल के प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित " मिस्टर एंड मिस यूनिवर्स " फिनाले मॉडलिंग स्पर्धा में जहां भारत देश के कई राज्यों से सिलेक्टेड 15 प्रतिभागियों ने शिरकत की । वही छत्तीसगढ़ से पहुचे बॉम्बे में मॉडलिंग के गुण सीख रहे अक्षय कुमार नायक ने मुंबई के ऑडिशन में 27 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए उक्त मॉडीलिंग स्पर्धा के लिए एकमात्र चयनित हुए। सैंडी ज्वेल के साथ कोफाउंडर मिस्टर अश्विन के द्वारा आयोजित मॉडलिंग स्पर्धा जो कि पुणे में 3 से 6 नवंबर तक होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित हुई। जिसका कोरियोग्राफी जानी-मानी हस्ती खीरदार हुसैन जिन्होंने इंडिया फैशन वीक, लख्में व अन्य प्रोडक्शन में कोरियोग्राफी की है बतौर कोरियोग्राफी की। उक्त मॉडलिंग स्पर्धा में जाने-माने हस्ती सेलिब्रिटी डायरेक्टर्स के साथ कई गेस्ट उपस्थित हुए थे जहां अक्षय कु नायक ने टाइटल विन करते हुए मिस्टर यूनिवर्स 2019 का खिताब जीता। उन्हें कई कंपनियों की ओर से गिफ्ट हैंपर्स विनर ट्रॉफी ₹50000 फोटोशूट बॉलीवुड की वेब सीरीज में काम करने का अवसर तथा आकर्षक गिफ्ट आगंतुक अतिथियों ने प्रदान किए । ज्ञात हो कि अक्षय नायक विगत कई सालों से राजधानी रायपुर और छत्तीसगढ़ में मॉडलिंग की दुनिया के चर्चित चेहरे के रूप में शुमार थे और कई  बार  छत्तीसगढ़ के  अलग-अलग जिलों व प्रदेश में आयोजित स्पर्धाओं में  निरंतर मिस्टर छत्तीसगढ़ का किताब  जीत कर  अपनी छाप छोड़ी है और उन्होंने मॉडलिंग में ही अपने कैरियर बनाने के लिए मुंबई में इस क्षेत्र में निरंतर मेहनत और लगनशीलता से निरंतर सक्रिय रहकर अपने लक्ष्य को साधा है। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में अपने गुरुओं परिवार जन इष्ट मित्रों सभी का आशीर्वाद और सहयोग होने की बात कही छत्तीसगढ़ आगमन पर परिवारजनों के साथ उनके इष्ट मित्रों ने रायपुर एयरपोर्ट में उनका भव्य स्वागत कर उन्हें बधाई दी ।

 

whatsapp group
Related news