Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

रायगढ़ में शहीद नंदकुमार जी पटेल के नाम पर विश्वविद्यालय प्रारम्भ करना स्वागतेय- गोल्डी नायक

news-details

सारंगढ़ से उठी थी शहीद नंद कुमार पटेल जी के नाम से रायगढ़ में यूनिवर्सिटी खुलने की मांग 

 

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोल्डी ने सारंगढ़ व बरमकेला में  उच्चशिक्षा मंत्री से रखी थी मांग

 

सारंगढ़ - रायगढ़ जिले में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक (संपादक) ने कांग्रेस सरकार बनते ही सर्वप्रथम सारंगढ़ के ग्राम उलखर भजन मेला में पधारे छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया सीएम भूपेश बघेल जी से शहीद नंदकुमार जी पटेल के नाम पर रायगढ़ जिले में नई विश्वविद्यालय खुलने का मांग पत्र सौंपा था, साथ ही प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंद कुमार जी पटेल को उक्त मांग से अवगत कराया था। वही दूसरी बार सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बरमकेला मैं सीएम के आगमन पर छात्रों के साथ पुनः उक्त मांगों का ज्ञापन सौंपा था। गौरतलब हो कि प्रारंभ से ही छात्र राजनीति से जुड़े युवा कांग्रेस और जिला कांग्रेस की राजनीति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए गोल्डी नायक ने भूपेश बघेल जी के सारंगढ़ और उसके पश्चात बरमकेला आगमन पर शहीद नंदकुमार जी पटेल के नाम पर  जिले में नवीन विश्वविद्यालय प्रारंभ करने मांग रखी थी, जिसमें उन्होंने रायगढ़ जिले से बिलासपुर विश्वविद्यालय की दूरी साथ ही हरिजन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के छात्रों को शैक्षणिक उपलब्धता मिलने जैसे विषयों पर उक्त मांग पत्र ज्ञापन स्वरूप सौंपा था। जिसे मुख्यमंत्री महोदय ने आगामी भविष्य में निश्चित रूप से इस विषय में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विचार करने की बात कही थी। विश्वसत सूत्रों और मीडिया से प्राप्त खबरों के अनुसार उक्त विषयों पर शासन प्रशासन ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सार्थक पहल एवं संबंधित आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। भविष्य में बहुत जल्द शहीद नंदकुमार जी पटेल के नाम पर रायगढ़ जिले के  छात्र-छात्राओं को नया विश्वविद्यालय मिलेगा शासन प्रशासन द्वारा हरिजन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के साथ समस्त छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए शहीद नंदकुमार जी पटेल के नाम से नवीन विश्वविद्यालय की सौगात यदि जिले को मिलती है तो इस सराहनीय पहल का व छात्र हित निर्णय स्वागतेय है। इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे जी एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार जी पटेल को  आभार और धन्यवाद  है ।

 संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

whatsapp group
Related news