Updates
  1. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  2. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  3. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  4. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  5. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
slider
slider

शिवसेना की सरकार एनडीए लाचार,,,30 साल पुरानी टूटी दोस्ती,,,शिवसेना ने भाजपा पर किये कटाक्ष वार और लगाये जनमत का अपमान किये जाने का आरोप

news-details

 

महाराष्ट्र-भाजपा कर कटाक्ष वार करते हुवे शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर जनमत का अपमान किये जाने का बड़ा बात कहा है,साथ ही भाजपा पर वायदाखिलाफी का आरोप लगा महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा देने का भी बात कहा है।संजय राउत ने कहा कि भाजपा ने राज्यपाल के सामने शिवसेना से बिना पूछे शिवसेना का साथ नहीं होने का बात कहते हुवे एलायंस खुद ही तोड़ दिया।भाजपा की अहंकार की वजह से यह एलायंस टूटा है जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही जिम्मेदार है।जिसके बाद राज्यपाल के तरफ से सरकार बनाने का प्रस्ताव मिला और सरकार बनाने के कदम पर पार्टी चल चुका है,महाराष्ट्र की जनता ने जिस प्रकार यहाँ सुशासन व विकास के लिए कार्य करने वाली सरकार की अपेक्षा के साथ मतदान किया है उसी के अनुरूप उन्हें सरकार मिलने जा रहा है।सरकार बनाने में अन्य पार्टीयों का भी समर्थन उन्हें मिल सकता है,चूँकि राज्यपाल ने समय कम दिया है सरकार बनाने के प्रस्ताव को इस बावत् पहले वे पार्टी के तरफ से इस प्रक्रिया को पूर्ण करा समय पर सरकार बनाएंगे,और महाराष्ट्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

 

भाजपा पर 50-50 के बजाय विपक्ष पर बैठने के बयान से शिवसेना खफा

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा के द्वारा सरकार बनने में अनावश्यक तौर से शिवसेना का नाम लेकर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है,लेकिन हकीकत तो सबके सामने है।भाजपा अपने बातों से मुकर कर विपक्ष पर बैठने को तैयार है लेकिन 50-50 प्रतिशत मुख्यमंत्री के फार्मूले को मानने को तैयार नहीं है।भाजपा के इस प्रकार के फिजूल बयान से शिवसेना आहत है और शिवसेना पार्टी से केंद्र में बनाये गए मंत्री को भी पद से आज इस्तीफा दिला भाजपा का पूर्ण साथ छोड़ा जायेगा।सरकार बनाने में एनसीपी सहित कांग्रेस यदि निस्वार्थ व निशर्त समर्थन करना चाहती है तो उनका स्वागत है।

 

whatsapp group
Related news