Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

मुख्यमंत्री ने किया जिंदल पावर प्लांट ओड़िसा में चयनित 111 युवाओं को सिलफिली से रवाना

news-details

 

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 09 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिला अंतर्गत ग्राम सिलफिली में आगमन के दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी के पहल से जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज सूरजपुर के सहायक परियोजना अधिकारी श्री दिनेश कुमार द्वारा चयनित 111 युवाओं को जिन्दल स्टील एवं पावर प्लांट अंगुल, ओड़िसा में सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन कराने के उद्देश्य से प्रतिभागियों को पदस्थापना एवं कार्य आदेश प्रदाय किया गया। जिनका मासिक वेतन 13500.00 रू. निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थी श्री रितेश सिंह, नितिश कुमार,प्रेम साय,मुकेश पैंकरा,देवेन्द्र कुमार,निलेश सिंह,मनोज कुमार,यशवंत सिंह,वैभव सिंह,हिरावत सिंह,संत कुमार,विरेन्द्र कुमार,टिकम कुमार,कोमल प्रसाद,मनमोहन सिंह,सुधीर बेक,चन्द्र प्रकाश राजे,आशिष सिंह,आदर्श कुमार शर्मा,सहत राम,महेश कुमार,खेमराम,अरमान,रामधनी,लल्लू प्रताप सिंह,रूपन कुमार ,मोहर साय,ओमप्रकाश साहू,महेन्द्र साहु,भुवनेश्वर सिंह,बन्दे सिंह,लल्लू सिंह,असफाक खान,जसीम मोहम्मद,योगेश बखला,रामजतन, नेतराम राजवाडे,राजकुमार, पूरी,राजकुमारपैकरा,अर्जुन,जयपाल सिंह,रितेश कुमार,गीता प्रसाद,नरेन्द्र कुमार,संतोष कुमार,पिताम्बर पैंकरा,लोकनार्थ सिंह,अजय कुमार,लाल बहादुर सिंह,अजय सिंह,मोहित लाल,बुधेश्वर कुमार,अरूण खलखो,हरक लाल,सुरेश सिंह,टेकराम,विनोद कुमार,आशिष साहू,सरजू,आकाश देवांगन,पोषण राजवाडे,विरेन्द्र कुमार,परमेश्वर,सहिदुल हसन,गणेश,खुमेश्वर ,हलेश्वर,विश्वनाथ सिंह,संदीप कुमार, नहर लाल,रविन्द्र कुमार,योगेन्द्र कुमार,लीला प्रसाद मनिष कुमार,ओहमस मिंज, तुलेश्वर,कार्तिक एवं 32 अन्य अभ्यर्थियांे को चयन करने में लाईवीहुड काॅलेज के स्टाफ श्रीमती अंजली जायसवाल, शेख नागुर हुसैन, अमित वैद्य, नवीन कुमार साहू, अजीत भगत एवं गौरव कन्सल की भागीदारी रही।

whatsapp group
Related news