slider
slider

---पर्यावरण पर हुआ जागरूकता शिविर--शासकीय हाई स्कूल मे संपन्न

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

 

सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार प्रजापति ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताए

सूरजपुर  सोनपुर में पर्यावरण विषय के तहत नवजनज्योति सामाजिक संस्था के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार प्रजापति ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि आज पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन से प्रभावित है इस लिए हम सभी को पर्यावरण के प्रति गम्भीर होना होगा। हमको पेड़ पौधों को कटने से बचाना है और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना है, और उनकी सुरक्षा भी करनी है। और ये काम अकेले नही हम सबको मिलकर करना होगा। इस दौरान उन्होंने ने दिल्ली जैसे शहरों के उदाहरण देते हुए कहा कि आज वहां के हालात इतने खराब होते जा रहे हैं कि लोग वायु प्रदूषण से बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। इससे हम सभी को सिख लेना होगा कि प्रकृति को नष्ट न होने दे संसाधनों का कमसे कम इस्तेमाल करे क्योंकि जल संकट भी बढ़ता जा रहा जो आने वाले भविष्य के लिए चिंता का विषय है। हम लोगो को पानी का उपयोग आवश्यकता से  अधिक नही

 करना चाहिए। यदि कहि भी पानी व्यर्थ बह रहा हो उसको रोकने का प्रयास करना है। साथ ही ऊर्जा की भी बचत करनी चाहिए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोगो के जागरूकता की कमी के कारण दिन में भी घरों के बाहर बल्व जलते रहते हैं इस लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि इन बातों पर जरूर गौर करें और लोगो तक इसके बारे में बताये जागरूकता शिविर में स्कूल के शिक्षक अनुपम व समस्त स्टाप तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news