Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

यातायात नियमों का पालन न करते सड़कों पर फर्राटे के साथ दौड़ रही स्कूल वाहन,,,,,, पुलिस का नही है भय। जांच करने पर मिलेंगे कई खामियां ।

news-details

नारायणपुर:- यातायात कानून की धझियां उड़ाते आजकल कई वाहन सड़कों पर दिखाई दे जाएंगे। स्कूली बच्चों को गाड़ियों में किस कदर टुन्स टुन्स कर स्कूल लाना ले जाना करते है यह तस्वीर से साफ दिखाई दे रहा है,पालकों की मजबूरी का फायदा अच्छे से उठाते है वाहन वाले। ऐसे ले जाने वाले वाहन चालक यातायात नियमों का पालन न करते हुए फर्राटे से गाड़ियां दौड़ाते है। नारायणपुर, महुवाटोली,साहीडाँड़  रनपुर, के सड़कों पर सुबह शाम देखा जा सकता है।पुलिस भी सब कुछ जानकर अनजान बनी रहती है, जब किसी तरह का दुर्घटना होने पर पुलिस की नींद खुलती है,इस क्षेत्र में पूर्व में स्कूल बस हादसा का शिकार हो चुका है जिसमे कई बच्चे घायल हो चुके है,अभी हाल ही में नारायणपुर में वेन से उतरते समय सड़क पार कर घर जाते वक्त एक स्कूली बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया जिसकी मौत हो गई, बड़ी बड़ी गुर्घटना के वावजूद वाहन   चालकों द्वारा बच्चों को मवेशियों की तरह टुन्स कर भरा जाता कई अगर जांच की जाए तो स्कूल वाहनों में प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल बॉक्स खाली पड़ा मिलेगा , पुलिस स्कूली वाहनों की जांच करती है तो कई खामियां मिल सकती है। स्कूली वाहनों की दुर्घटना न हो जिससे पुलिस को बीच बीच मे जांच करनी चाहिए 


चन्द्र कुमार श्रृंगार- थाना प्रभारी नारायणपुर:- स्कूलों में जाकर वाहन चालकों को कई बार हिदायत दिया जा चुका है अगर उसके वावजूद भी लाफ़रवाही किया जा रहा है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

whatsapp group
Related news