slider
slider

ब्लड बैंक को लेकर जागरूकता रैली

news-details

"संजय गुप्ता"

कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ में ब्लड बैंक स्थापना को लेकर के आम बैठक राम मंदिर हॉल में रखी गई जिसमें मनेंद्रगढ़ परिक्षेत्र के लोगों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए सभी समुदाय के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । बैठक में पूर्व में हुए कार्यों की जानकारी दी गई जिसमें ब्लड बैंक हेतु केंद्रीय चिकित्सालय एसईसीएल में तैयार ब्लड बैंक बिल्डिंग में यथाशीघ्र ब्लड बैंक शुरू कराए जाने हेतु सभी एकजुट हुए तथा 8जुलाई 2019 को प्रतिनिधि मंडल बिलासपुर DP SECL (आर.एस.झा) से मिलने गया थे उस सम्बन्ध में उन्होंने आश्वासन दिया है कि बिगत 02से03 माह के अन्दर सारी मशीन खरीदी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी तथा प्रशाशन यदि हमारी बातों को गम्भीरता से नही लेता है तो अक्टूबर माह से हम सभी के द्वारा अनसन secl हॉस्पिटल के सामने शुरू किया जाए इस पर आम सहमति बनी। जिसमे सभी इस अनशन में अपनी सहभागिता देंगे।इसके पश्चात 13 अगस्त को जीका मुख्यालय बैकुंठपुर में माननीय संसद ज्योत्सना महंत जी से और माननीय विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी से मिलकर ज्ञापन दिया जाना है और इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कमिटी बनाई गई इसके साथ ही जल्द ही दिल्ली केंद्रीय कोयला मंत्री *माननीय प्रह्लाद जोशी जी* से मिलने जाने की और उन्हें ज्ञापन देने का सभी ने समर्थन किया।

बैठक में ब्लड बैंक के संबंध में सभी ने अपने सुझाव दिए। अंत में सांकेतिक प्रदर्शन एक भव्य जुलूस के माध्यम से हाथ में लाल रंग का रिबन बांधकर we want blood bank के नारे के साथ निकल गया जिसमे पुरुषों के साथ महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर योगदान दिया। मीटिंग में सभी समाज की महिला मंडल एकत्र हुईं जिसमे मुख्य रूप से मारवाड़ी महिला मंडल, लायनेस क्लब ,अग्रसेन महिला मंडल, महिला मंडल कांग्रेस, बीजेपी महिला मंडल श्वेतांबर जैन महिला मंडल , दिगंबर जैन महिला मंडल , पीतांजलि महिला मंडल, सिंधी समाज महिला मंडल, शिल्पी महिला मंडल , राम जानकी सेवा महिला मंडल आदि की समस्त महिलाएं एवं पुरुष वर्ग बड़ी संख्या में उपस्तिथि रहे।

whatsapp group
Related news