Updates
  1. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  2. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
  3. बगीचा नगरीय क्षेत्र में एक्सपर्ट टीम द्वारा मधुमक्खी छत्ता निकालने का कार्य प्रारंभ,,,आमजनों से सतर्क रहने की गई अपील*
  4. बादलखोल अभ्यारण्य में मवेशी का क्षत विक्षिप्त शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,ग्रामीणों को आशंका तेंदुआ जैसे खतरनाक जानवर ने किया होगा मवेशी पर हमला, उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व श्रीनिवास तनेटी ने कहा मौके पर वन अमला को जाने का दिया गया निर्देश
  5. अनोज गुप्ता हुवे कांग्रेस में शामिल,पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने कराया कांग्रेस प्रवेश,कांग्रेस में घर वापसी कर अनोज ने कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो किया कांग्रेस प्रवेश
slider
slider

आज का दिन के ख़बर का हुआ असर, मुकेश गुप्ता के भेदिये की होगी पहचान..,

news-details

 

२२ अक्टूबर को मुकेश गुप्ता तक गोपनीय दस्तावेज़ पहुँचाये जाने से संबंधित समाचार आज का दिन ने चलाया था उस समाचार का असर अब होता हुआ दिख रहा है,

रायपुर एसएसपी आरिफ़ शेख़ ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि फ़ोन टेपिंग करने के गोपनीय दस्तावेज़ निलंबित पुलिस अधिकारी तक कैसे पहुँच गये इस की जाँच की जा रही है भेदियों की पहचान कर ली गई है जल्द ज़िम्मेदार लोगों के नाम उजागर कर दिये जायेंगे..,

मुकेश गुप्ता तक

गोपनीय दस्तावेज़

कौन पहुँचा रहा है..?

कहीं न्यायालय में

सरकार की छवि 

ख़राब करने की 

क़वायद तो नहीं..!!!

आरिफ़ शेख़ पुलिस कप्तान रायपुर इन दिनों विवादास्पद मामलों में उलझते हुए दिख रहे हैं उनकी कार्यशैली ने सरकार की रायपुर से लेकर दिल्ली तक लगातार किरकिरी करवा चुकी है हाल ए बयान यह है कि निलंबित पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता की बेटियों का छत्तीसगढ़ की नंबर प्लेट की पजेरो स्पोर्ट्स गाड़ी क्रमांक सीजी १३ यू ०००१ से पीछा करवाया गया आरोप है रायपुर पुलिस मुकेश गुप्ता की बेटी के कार ड्राइवर को पकड़ कर ले गई है..,

इस मामले की शिकायत ६ अक्टूबर २०१९ को मालवीय नगर थाना नई दिल्ली में हुई तब आनन फ़ानन में रायपुर पुलिस ने ९१(सीआरपीसी  इक्यानवे) की नोटिस भेज कर प्रार्थी की शिकायत को और पुख़्ता बना दिया,यहाँ प्रश्न यह उठता है कि पजेरो स्पोर्ट्स जैसी महँगी गाड़ी का उपयोग क्या छत्तीसगढ़ पुलिस करती है..? 

दूसरी बात यह है कि कॉल रेकर्ड लेने अथवा फ़ोन टेपिंग करने के लिये आईजी पुलिस रायपुर और दुर्ग के द्वारा प्रक्रिया के पालन में किये गए पत्र व्यवहार की प्रतियाँ मुकेश गुप्ता तक पहुँच गई और इसका उपयोग सर्वोच्च न्यायालय में लगाई गई याचिका में किया जाना यह दर्शाता है कि रायपुर पुलिस कार्यवाही जो भी करती रही उसका सुराख़ मुकेश गुप्ता तक जाने अनजाने पहुँचाती रही है..,

प्राप्त सूचना का सार यह है कि कॉल रेकर्ड निकालने के लिये लिखे गये आईजी के पत्र की जानकारी संभवतया शासन को भी समय पर नहीं दी गई थी..,

वहीं मुकेश गुप्ता की बेटी का चेन्नई फ़्लाइट से दिल्ली जाने के दौरान रायपुर और दुर्ग पुलिस के लोगों ने कथित तौर पर पीछा किया और आश्चर्य की बात है कि सीएसपी तथा टीआई स्तर के अधिकारियों को शिकायतकर्ता नाम से पहचान रही थी इसकी पुष्टि उसके द्वारा की गई शिकायत में होती है..,

प्रश्न उठना लाज़िमी है कि मुकेश गुप्ता की पहुँच भीतर तक है उसके इशारे ऊपर तक प्रभाव डालते हैं उसके निशाने पर सरकार है और आरिफ़ शेख़ की पुलिस की ग़लतियों ने गधे की क़िस्मत बुलंद कर दी है उसे पहलवान बना दी है..,

whatsapp group
Related news