Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक राजेंद्र चौहान ने वृक्षावल्ली पर्व मनाया

news-details

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

सरिया - राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक राजेंद्र चौहान ने दीपावली पर्व को वृक्षावली पर्व के रूप में मनाया उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्रदूषण व फिजूलखर्ची से बचने के लिए वे अपने परिवार रिश्तेदार और पड़ोसियों के बीच विगत 5 वर्षों से दीपावली के दिन वृक्षावली पर्व मना रहे हैं इनके इस अभियान में शिक्षक राजेंद्र चौहान के परिवार सहित पड़ोसियों का भी सराहनीय सहयोग रहता है प्रकृति प्रेमी शिक्षक राजेंद्र चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीना चौहान अपने घरों को पेड़ पौधे लगाकर लोगों को यही संदेश दे रहे हैं कि पेड़-पौधे मित्र हमारे प्राण वायु देते हैं । अर्थात पेड़ पौधे के बिना जीवन अधूरा है यह स्वयं अपने घरों में पौधा तैयार कर तथा लोगों को पौधारोपण के प्रति समाज को जागरूक करते है शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोबरसिंघा में व्याख्याता के पद पर पदस्थ शिक्षक राजेंद्र चौहान  अपने शिक्षकीय कार्य  के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में तन मन व धन से सहयोग प्रदान कर सामाजिक सरोकार में भी अग्रणी हैं। सरिया से लगे ग्राम पंचायत निवासी 50 वर्षीय शिक्षक राजेंद्र चौहान दीपावली के दिन अपने घरों सहित आसपास एवं पड़ोसियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहते हैं कि दीपावली पर्व के नाम पर अनावश्यक रूप से पेड़ पौधों को नष्ट ना करें एवं सादगी पुर्ण वातावरण में दीपावली पर्व को दीपो के साथ वृक्षावली पर्व के रूप में मनाये । उनके इस आव्हान पर प्रतिवर्ष राजेंद्र चौहान के घर में पड़ोसियों का आगमन होता है और सादगी पूर्ण माहौल में दीपावली पर्व मनाया जाता है इस अवसर पर शिक्षक गोपाल मिरी,सिता मिरी,नेहरू लाल चौहान,मालती,मंजू,अभय,सुंदरमणी,धनु,अविनाश,आकाश,आर्य,मंजूलता,छोटी,शबनम,खीरो,नान कुंवर,नीलावती सहित मोहल्ले के युवक युवतियां व नन्हे बच्चे शामिल होकर सादगी पूर्ण दीपावली के साथ वृक्षावली पर्व मनाया ।

 

whatsapp group
Related news