Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

मॉरिसन ने अपने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट कर भारतीय फैंस से ऑस्ट्रेलिया आने की गुजारिश की

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज वेब पोर्टल :.  चंद दिन पहले श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में बतौर अतिरिक्त खिलाड़ी पानी की बोतलें लेकर मैदान पर उतरने वाले ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने भारतीय फैंस को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आमंत्रित किया है। अगले साल T-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में ही होने वाला है। मॉरिसन ने अपने टि्वटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट कर भारतीय फैंस से ऑस्ट्रेलिया आने की गुजारिश की है।

साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया। मोदी ने भी इस ट्वीट का जवाब देने में देर नहीं लगाई। मोदी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट और क्रिकेट प्रेमी वहां आएंगे। 

अपने इस ट्वीट में मॉरिसन ने लिखा, 'कल रात के टी-20 मैच को देखने के बाद वास्तव में ऑस्ट्रेलिया की अगले साल T-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर उत्साहित हूं। ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन विभाग ने एक शानदार नया विज्ञापन बनाया है, जो भारतीय क्रिकेट फैन्स को यहां का दौरा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। आप क्या सोचते हैं नरेंद्र मोदी।'

स्कॉट मॉरिसन के इस ट्वीट पर पीएम ने जवाब देते हुए लिखा, 'प्यारा वीडियो। जब मेरे अच्छे दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन व्यक्तिगत तौर पर निमंत्रण भेज रहे हैं तो मुझे विश्वास है कि ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट और क्रिकेट प्रेमी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने की योजना बनाएंगे। साथ ही मोदी ने लिखा, 'और हमारे क्रिकेट फैन्स भी जीवंतता से भरपूर हैं।' इसके साथ ही पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के लोगों को दिवाली की शुभकानाएं भी दीं।

whatsapp group
Related news