Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

लिपिक तेरी व्यथा: अधिकारी सारे बाबू से ही, एैश सदा करते ही आए। आज उसी का विरोध किये तो,लिपिक कामचोर कहलाए ।।

news-details

लिपिक तेरी व्यथा

बाबू थे कभी चपरासी हो गए ।
शासन निति से फांसी हो गए ।
सारे अधिकारी कभी ढुंढते थे हमको ,
शायद आज सबके लिए बिमारी हो गए ।।

चमचागिरी की हद ही कहिए ,
नीचे वाले अधिकारी हो गए ।
कल अकेले महकमा संभालने वाले ,
आज बाबू से मदारी हो गए ।।

जब वसूली का अवसर आता है ,
तब बाबू प्रिय हो जाता है ।
काम निकलते ही अधिकारी के ,
चाय में मक्खी बन जाता है ।।

सबका वेतन आकाश है छुता ,
अपना गर्त में जाता है ।
बस अपना वेतन फोकट का है ,
बाकि मेहनत से पाता है ।।

अधिकारी सारे बाबू से ही ,
एैश सदा करते ही आए ।
आज उसी का विरोध किये तो ,
लिपिक कामचोर कहलाए ।।

वाह रे शासन हद है होती ,
कुछ अकल से काम करो ।
चमचागिरी छोड़ हकीकत ,
लिपिक दर्द संज्ञान करो ।।

सबसे ज्यादा कामचोर है ,
अधिकारी उसे ही भाता है ।
जिसको कुछ भी काम न आता ,
वही प्रमोशन पाता है ।।

यह कैसा इंसाफ चला है ,
देश में होता भक्षण है ।
सामान्य का अनुभव भाड़ में जाए ,
प्रमोशन में भी आरक्षण है ।।

हर सरकार की अत्याचारी ,
बस कुर्सी उसे बचाना है ।
प्रजा की आशा भाड़ में जाए ,
आरक्षण विधेयक लाना है ।।

मेहनत वाले ताक रहे हैं ,
आस लगाए उम्मीदों से ।
वेतन की कब मिटेगी दुरी ,
कब मिलेगी न्याय फकीरों से ।।

बरसों का कचरा थोप रहे हैं ,
हर बाबू बना बस स्वीपर है ।
बस फाईल व्यवस्था चार्ज है पाता ,
अधिकारी के नजर में जोकर है ।।

वाह रे भयानक अफसर शाही ,
जितना कोसें कम है सही ।
ठकुरसुहाती करने वाले ,
पाएं प्रतिष्ठा चाहे टन्न ही रही ।।

अंधे बहरों की नगरी में ,
कब बाबू को न्याय मिलेगा ।
सबका काम बनाने वाले ,
शांत चित्त का हाय मिलेगा ।।

चांपा से भाई ए.जी. खान 

whatsapp group
Related news