Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

फर्जीवाड़ा बैकुंठपुर : अपनी मां को मृत घोषित कर ₹500000 का आहरण करने की कोशिश में चर्चा निवासी भारत प्रसाद रवि गिरफ्तार

news-details

"संजय गुप्ता की रिपोर्ट"

कोरिया जिला का चर्चा क्षेत्र में फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला उजागर हुआ।

जी हां हम बात कर रहे हैं चर्चा नगर पालिका की पिछले दो-तीन वर्ष पूर्व स्थानीय चर्चा निवासी नारद प्रसाद रवि के द्वारा वार्ड पार्षद के सहयोग से अपनी जीवित मां का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उपभोक्ता फोरम बैकुंठपुर से फर्जी दस्तावेज पेश कर जीवित मां को मृत घोषित कर लगभग ₹500000 का रकम आहरण करना चाह रहा था लेकिन उसके जीवित मां को जैसे ही भनक लगा वह अपने छोटे पुत्र के साथ उपभोक्ता फोरम में जाकर दावा आपत्ति पेश कर दी उपभोक्ता फोरम संचालक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नारद प्रसाद रवि को फर्जी दस्तावेज पेश करने के एवज में डांट फटकार लगाई और इंश्योरेंस का पैसा उनकी मां के बैंक खाते में पुनः वापस कर दिया गया।

पर सवाल यह उठता है कि इस प्रकार के कृत्य करने वाले बेटे को कानून किस प्रकार की सजा देगी इस फर्जीवाड़ा की जानकारी उमेश वस्त्रकार को मिली उन्होंने आरटीआई के जरिए नगर पालिका शिवपुर चर्चा से मूल दस्तावेज प्राप्त कर कोरिया पुलिस अधीक्षक महोदय को लिखित तौर पर दस्तावेज के साथ आवेदन प्रस्तुत किया आवेदन को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देश पर चिरमिरी नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार उईके को जांच का निर्देश दिया जांच में तथ्य सही पाने पर चर्चा थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह के सुपुर्द कर दिया गया उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी नारद प्रसाद रवि के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अब सवाल यह उठता है कि पुलिस अन्य दोषियों के ऊपर कब तक कार्रवाई करती है।

थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह

whatsapp group
Related news