Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

आस्था का सैलाब सभी धर्मों के लोग मिलकर खींचे रथ,जब रथ पर सवार होकर निकले जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा-तब उमड़ा भक्तों का हुजूम

news-details

"संजय गुप्ता"

कोरिया जिला के चिरमिरी में हर वर्ष की भांति उस वर्ष भी गुरूवार को जगन्नाथ मंदिर वेस्ट चिरमिरी से गाजे- बाजे के साथ जब जय जगन्नाथ के नारे के साथ भगवान जगन्नाथ बलभद्र एवं देवी सुभद्रा का रथ निकला तो हर तरफ से भगवान जगन्नाथ के जयकारों से गूंज सुनाई देने लगी,लगातर पिछले कई वर्ष से चल रहे नगर निगम चिरमिरी में एकमात्र रथ यात्रा की भव्यता देने में पिछले 15 दिनों से जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्य जुटे रहे । सोने की झाड़ू से झाड़ू मारने की परंपरा “छेड़भगवान का जगह-जगह फूलों से स्वागत हुआ। रथयात्रा जिधर से गुजरी उधर ही भक्त जुड़ते गए। इस दौरान पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल,महापौर के.डमरू रेड्डी नगर निगम के सभापति कीर्ति वासु सहित अन्य जनप्रतिनिधियों मौजूद थे अस्था के इस जनसैलाब जगन्नाथ सेवा समिति के भक्त ढोल-नगाड़ों के साथ ठाकुर भले बिराजो जी, उड़ीसा जगन्नाथ पुरी और छोटी-छोटी गइया,छोटे-छोटे हाथ जैसे भजनों पर भक्त जमकर झूमे।
इस दौरान रथ यात्रा को देखने और उसे छूकर आशीर्वाद लेने की होड़ मची रही। भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए उन सभी रास्ते पर लोग शाम से ही लाइन लगाकर खड़े हो गए जहाँ से रथ गुजरा।भक्त अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

 

whatsapp group
Related news