Updates
  1. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  2. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
  3. बगीचा नगरीय क्षेत्र में एक्सपर्ट टीम द्वारा मधुमक्खी छत्ता निकालने का कार्य प्रारंभ,,,आमजनों से सतर्क रहने की गई अपील*
  4. बादलखोल अभ्यारण्य में मवेशी का क्षत विक्षिप्त शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,ग्रामीणों को आशंका तेंदुआ जैसे खतरनाक जानवर ने किया होगा मवेशी पर हमला, उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व श्रीनिवास तनेटी ने कहा मौके पर वन अमला को जाने का दिया गया निर्देश
  5. अनोज गुप्ता हुवे कांग्रेस में शामिल,पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने कराया कांग्रेस प्रवेश,कांग्रेस में घर वापसी कर अनोज ने कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो किया कांग्रेस प्रवेश
slider
slider

सूरजपुर । पतंजलि युवा भारत सांसद आदर्श ग्राम निर्माण में देगी सहयोग , केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को सौंपा ज्ञापन - संजय गिरि

 भ्रष्टाचार, पक्षपात पूर्ण व्यवहार की सर्वाधिक मार हमारे गांवों पर पड़ी है। गांवों का सर्वाधिक विकास न होने से गरीबी,अशिक्षा व पलायन जैसी समस्याएं खड़ी हुई है। भारत का जन्म ही गांवों से हुआ है। आज दुर्भाग्य से भारत के आंतरिक रूप से भी दो विभाजन हो गए है। एक शाइनिंग इंडिया व दूसरा दरिद्र भारत। ग्राम स्वराज के बिना देश में सच्चा स्वराज नही आ सकता, ग्रामोदय से ही राष्ट्रोदय व ग्राम निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। जब तक  भारत के लाखों गांव स्वतंत्र, शक्तिशाली एवम स्वावलंबी नही बन जाते तब तक भारत की आज़ादी आधी अधूरी है व भारत का भविष्य उज्जवल नही हो सकता तथा स्वदेशी के रास्ते पर चलकर ही देश को पूर्ण स्वावलंबी व शक्तिशाली बनाया जा सकता है। इसी कड़ी में पतंजलि युवा भारत सांसद आदर्श ग्रामों को आदर्श रूप में खड़ा करने का कार्य करेगी।

उक्त बातें पतंजलि युवा भारत के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी संजय गिरि ने सरगुजा सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह से मिलकर कही है। श्री गिरि नें रेणुका सिंह को सौंपे अपने विज्ञप्ति में विस्तार से आदर्श ग्राम निर्माण की योजना बताते हुए पतंजलि योगपीठ के आदर्श ग्राम निर्माण के ग्यारह सूत्रीय कार्यक्रम को बताया है। जिसमे 1. नियमित योगाभ्यास से स्वस्थ गांव, 2. रोग व नशा मुक्त गांव, 3. ग्राम- स्वच्छता,4. संगठित गांव,5. स्वदेशी से स्वावलंबी गांव,6. जड़ी- बूटी उद्यान,7.वृक्षारोपण, 8. शिक्षा में गुणात्मक सुधार,9. जल प्रबंधन,10. ग्राम संसद,11.विषमुक्त- कृषि ।

गिरि नें  रेणुका सिंह को लिखे अपने पत्र में कहा है कि सर्वप्रथम ये जानना जरूरी है कि गांव की बर्बादी व पिछड़ेपन के क्या कारण है ? गांव की बर्बादी व  विनाश के मुख्य कारण नशा, विदेशी बीज, खाद व कीटनाशक, रोग, अच्छी शिक्षा व रोजगार का अभाव व आपसी झगड़े ।

 गिरि के उक्त सुझावों को केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह नें गंभीरता से लेते हुए योजनापूर्ण तरीके से प्रशासन के साथ मिलकर धरातल पर उतारने की बात की है।

whatsapp group
Related news