Updates
  1. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  2. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  3. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  4. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
  5. अवकाश दिवस में खुले रहेंगे प्रदेश के पंजीयन कार्यालय
slider
slider

जीवन यात्रा

news-details

जीवन-यात्रा

हम जीवन भर यात्राएं करते हैं

हर दिशाओं में

हर यात्रा का उद्देश्य चाहे जो भी हो

हम धीरे-धीरे मृत्यु की तरफ बढ़ते रहते हैं

हर यात्रा से हम कुछ सीखते हैं

हर यात्रा से हम कुछ पाते भी हैं

हर यात्रा से हमें अनुभव भी होता है

हर यात्रा हमें कुछ नए लोगों से परिचित कराती है

हर यात्रा में प्रायः कुछ पीछे छूट भी जाता है

हर यात्रा में हमारे अंदर भी कुछ चलता रहता है

हर यात्रा में हमारे अन्दर कुछ घटता भी रहता है

हाँ यात्रा से संग्रहित वस्तुओं/अनुभव/ज्ञान/खुशियों की हमें कीमत देनी पड़ती है

कुछ साँसे कम होने लगती है।

हाँ, 

हम अपने अन्दर भी यात्रा करते हैं

हमारे अन्दर की यात्रा कुछ अलग है

हम जब अपने अंदर यात्रा करना सीख जाते हैं

हम जब अपने अन्दर यात्रा करते हैं 

हम तब बहुत कुछ खो देते हैं

हम तब पाते हैं खुद को 

हम तब पाते हैं अपना मित्र

हम तब पाते हैं मित्रता

हम तब पाते हैं प्रेम

हम तब पाते हैं जीवन।

हम पूरा जीवन बिताते हैं यात्राओं में

और 

हम तब पाते हैं मृत्यु-मार्ग....

हम तब पाते हैं जीवन-यात्रा।।

 

-सफ़दर 'सुमन'

whatsapp group
Related news